Best Jobs Opportunities 2020 बेहतर मौका हाथ से जाने न दें
मध्यप्रदेश में पुलिस कांस्टेबल के लिए प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड ने 4000 पदों पर होने वाली भर्तियों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इन रिक्तियों में से 3862 पद जीडी कांस्टेबल और 138 पद रेडियो कांस्टेबल के हैं. ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत 24 दिसंबर से होगी. आवेदन की अंतिम तिथि 7 जनवरी 2021 और लिखित परीक्षा की तिथि 6 मार्च 2021 निर्धारित की गई है. विस्तार से जानकारी आधिकारिक वेबसाइट www.peb.mp.gov.in पर मौजूद है. न्यूनतम आयु सीमा 18 साल और अधिकतम 33 साल, अनारक्षित वर्ग की महिलाओं, ओबीसी, एससी, एसटी वर्ग को अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट दी जाएगी. आयु सीमा की गणना 1 अगस्त 2020 से की जाएगी. इन पदों के लिए चयन लिखित परीक्षा और शारीरिक दक्षता परीक्षा और शारीरिक मापतौल परीक्षा के आधार पर होगा.
——————————————————————————————-
बिहार स्टेट हेस्थ सोसायटी ने कई पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. ये भर्तियां आशा ट्रेनर के 500 रिक्त पदों को भरने के लिए हो रही हैं. ऑनलाइन आवदेन करने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर 2020 है. इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास एएनएम/जीएनएम में डिप्लोमा या बीएससी नर्सिंग या पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग बीएएमएस या बीयूएमएस या बीएचएमएस या पीजी डिप्लोमा इन पब्लिक हेल्थ / सोशल वर्क / सोशल साइंस आवश्यर तौर पर होना चाहिए. इसके अलावा काउंसिल में रजिस्ट्रेशन और संबंधित क्षेत्र में दो साल का अनुभव भी मांगा गया है. न्यूनतम आयु 25 वर्ष और अधिकतम आयु 65 वर्ष निर्धारित की गई है. सामान्य, आर्थिक कमजोर वर्ग, बीसी, एमबीसी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये और एससी, एसटी व महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क – 250 रुपये है.
————————————————————————————
रेल मंत्रालय के नेशनल रेल एंड ट्रांसपोर्टेशन इंस्टीट्यूट में टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ की भर्तियां निकली हैं. योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए 10 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं. अभ्यर्थी इन पदों के लिए nrti.edu.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. कुल पदों की संख्या 39 है. सभी नौकरियों के लिए अभ्यर्थियों की योग्यता अलग-अलग मांगी गई है. इसलिए, अभ्यर्थी आवेदन से पहले एक बार आधिकारिक अधिसूचना जरूर पढ़ लें.
————————————————————————————
नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड में 480 पदों पर भर्तियां होने जा रही हैं. ये भर्तियां अपरेंटिस के पदों पर की जा रही हैं. इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन मान्य होंगे. ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 15 नवंबर, 2020 है. उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 24 वर्ष निर्धारित की गई है.
————————————————————————————-
उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता 10वीं और 12वीं पास होना आवश्यक है. संबंधित ट्रेड में आईटीआई पास होना अनिवार्य है. अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें. इच्छुक उम्मीदवार वेबसाइट www.nclcil.in पर जाएं. उम्मीदवारों को किसी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं देना होगा.
—————————————————————————————————–
नवोदय विद्यालय में म्यूजिक टीचर से लेकर लाइब्रेरियन तक 96 पदों पर नौकरी पाने का सुनहरा मौका है. इसके लिए आपको 31 अक्तूबर तक हर हाल में अपना आवेदन करना है. आवेदन करने से पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट से नोटिफिकेशन को जरूर पढ़ें. आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 अक्तूबर, 2020 है. इन पदों पर उम्मीदवारों की आयु सीमा एनवीएस समिति के दिशा-निर्देशों के अनुसार निर्धारित की जाएगी. नोटिफिकेशन में सभी पदों के लिए अलग-अलद पते निर्धारित किए हैं. दिए गए पतों पर अपने आवेदन पत्र भेजें. उम्मीदवारों को किसी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं देना होगा.
—————————————————————————————-
कर्मचारी चयन आयोग ने जूनियर इंजीनियर (जेई)-2020 और स्टेनोग्राफर ग्रुप सी और डी भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. जूनियर इंजीनियर के पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 30 अक्तूबर है. वहीं स्टेनोग्राफर ग्रुप सी और डी के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 4 नवंबर है. एसएससी जूनियर इंजीनियर भर्ती के लिए 22 मार्च से 25 मार्च, 2021 तक कंप्यूटर आधारित परीक्षा (टियर 1) आयोजित करेगा. वहीं स्टेनोग्राफर ग्रुप सी और डी भर्ती के लिए परीक्षा 29 से 31 मार्च, 2021 तक होगी. ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार ssc.nic.in पर जाकर आधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं.
————————————————————————————
दिल्ली में सरकारी नौकरी करने का सुनहरा मौका सामने आया है. फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया में कई पदों पर भर्तियां होने जा रही हैं. योग्य उम्मीदवार FSSAI भर्ती 2020 के लिए 02 नवंबर, 2020 को या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं.
——————————————————————————————
भारतीय सेना ने इंजीनियरिंग ग्रेजुएट्स के लिए शॉर्ट सर्विस कमीशन (एसएससी) टेक्निकल कोर्स के तहत पुरुषों व महिलाओं के लिए वैकेंसी निकाली है. इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. 56,100 रुपये प्रति माह से लेकर 1,77,500 रुपये प्रति माह तक (लेवल- 10 के अनुसार) वेतनमान निर्धारित किया गया है.
नोटः वेबसाइट आपकी आवाज है। विकसित व विस्तार देने तथा आवाज की बुलंदी के लिए आर्थिक सहयोग दें। इससे संबंधित विवरण उपर में ‘मेन्यू’ के ’डोनेशन’ बटन पर क्लिक करते ही दिखने लगेगा।
संपादक