Education

Best opportunity for muslim youth यहां मुफ्त में कोचिंग लेकर बन सकते है सीबीआई, ईडी और आयकर अधिकारी


आईएएस, आईपीएस, आईआरएस बनना युवाओं का सपना होता है। घटती सीटें और बढ़ती प्रतियोगिताओं के बीच युवाओं के पास दूसरा विकल्‍प मौजूद है। यह रास्‍ता स्‍टाफ सेलेक्‍शन आयोग (एसएससी) के मार्फत जाता है। क्‍लास-2 और क्‍लास-3 स्‍तर के अधिकारी बनने के लिए युवाओं को एसएससी की परीक्षा पास करना जरूरी है। क्‍लास-2 और क्‍लास-3 पदों पर भर्ती के बाद आंतरिक परीक्षा और अनुभव के साथ क्‍लास-1 बनने की राह आसान हो जाती है।

सरकारी नौकरियों में अल्‍पसंख्‍यक समुदाय खासतौर पर मुस्लिम युवाओं की संख्‍या बहुत कम है। इसे देखते हुए कई मुस्लिम संगठन युवाओं को सरकारी परीक्षा के लिए तैयार कर रही है। जिससे उन्‍हें आसानी से नौकरी मिल सके। युवाओं को मुफ्त कोचिंग दी जाती है। युवाओं के लिए समर्पित डॉ. एपीजे अब्‍दुल कलाम ट्रस्‍ट के पदाधिकारी का कहना है कि एसएससी सीजीएल परीक्षा के तहत ग्रेड-बी और ग्रेड-सी पदों की भर्ती होती है। वेतन बैंड के तहत 9300-34800 के वेतनमान और 5400 रुपये से 4200 की ग्रेड-पे होता है। इसके तहत केंद्रीय नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (सीएजी) विभाग, इंटेलिजेंस ब्‍यूरो, केंद्रीय सचिवालय सेवा, विदेश मंत्रालय, रेल मंत्रालय, केंद्रीय उत्‍पाद शुल्‍क एवं सीमा शुल्‍क बोर्ड, प्रर्वनत निदेशालय (ईडी), सीबीआई समेत अन्‍य मंत्रालय और विभागों में भर्तियां होती है।

मगर, माकूल तैयारी और गाइड की वजह से हजारों मुस्लिम प्रतिभावान छात्र परीक्षा में पास नहीं हो पाते है। सरकारी नौकरियों में मुस्लिम युवाओं की कमी और गाइड की अ‍भाव को देखते हुए कई संस्‍थाएं अल्‍पसंख्‍यक समुदाय के छात्रों को नौकरी के लिए तैयार कर रही है। आइए जानते है ऐसे संस्‍थानों के बारे में-

  1. सेंटर फॉर सोशल रिसर्च एंड एम्‍पावरमेंट- नागपुर के श्‍याम लॉन स्थित रजा अपार्टमेंट में चलने वाला यह सेंटर खासतौर पर एसएससी के एमटीएस और सीजीएल दोनों स्‍तर की परीक्षा के लिए तैयारी करवाता है। इसमें छात्रों को मुफ्त कोचिंग के साथ उन्‍हें गाइडेंस भी दिया जाता है। एमटीएस की परीक्षा दसवीं और 12वीं पास छात्रों के लिए है, जबकि सीजीएस के लिए ग्रेजुएट होना जरूरी है। अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट www.csrenagpur.org या वाट्सऐप नंबर 8237381565 पर संपर्क कर सकते है।
  2. रहबर अकादमी- पटना में चलने वाली यह अकादमी अल्‍पसंख्‍यक समुदाय के छात्रों को मुफ्त हॉस्‍टल के साथ परीक्षा की तैयारी करवाती है। छह महीने से लेकर एक साल के कोर्स मॉड्यूल के लिए अकादमी द्वारा तय लिखित और साक्षात्‍कार में पास होना जरूरी है। इस बार पटना के अलावा रांची में परीक्षा केंद्र बनाने पर विचार किया जा रहा है। आवेदन करने की अंतिम तारीख 15 सितंबर है। rahbaracademy.org पर आवेदन किया जा सकता है। मोबाइल नंबर 6287 236 791 या [email protected] पर भी संपर्क कर सकते है।
  3. इसके अलावा जामिया मिलिया इस्‍लामिया और अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी द्वारा भी वहां के छात्रों को एसएससी, यूपीएससी की तैयारी के लिए मुफ्त कोचिंग दी जाती है।

अगर आप भी कुछ इसी तरह की पहल कर रहे है और इस सूची में अपना नाम डलावाना चाहते है तो हमसे 999976 8074 पर संपर्क करें। 

नोटः वेबसाइट आपकी आवाज है। विकसित व विस्तार देने तथा आवाज की बुलंदी के लिए आर्थिक सहयोग दें। इससे संबंधित विवरण उपर में ‘मेन्यू’ के ’डोनेशन’ बटन पर क्लिक करते ही दिखने लगेगा।
संपादक

Scholarship अल्‍पसंख्‍यक छात्रों को पढ़ने के लिए केंद्र सरकार देगी वजीफा, आवेदन शुरू,अंतिम तारीख 31 अक्‍तूबर