Politics

पटना में ‘भाईचारा डिनर’ का आयोजन,ख़ालिद अनवर ने रखी रिवायत

मुस्लिम नाउ ब्यूरो, पटना

डिनर तो आप जानते ही हैं,अटेंड भी किया होगा.मगर भाईचारा डिनर का नाम नहीं सुना होगा.बिहार में इसकी रिवायत रखी है जदयू के तेज़तर्रार एमएलसी ख़ालिद अनवर ने.इस तरह के डिनर का आयोजन दिल्ली,मुम्बई आदि बड़े शहरों में होता रहा है.बिहार में यह परम्परा पहली बार रखी गयी.जहां पत्रकार-नेता एक टेबल पर बैठे.गपशप की और रात का भोजन किया.

दरअसल,अभी जदयू के लिए ख़ुशी के कई मौक़े हैं.एक तो भाईचारा यात्रा सफल रही.जो ख़ालिद अनवर के नेतृत्व में निकली.अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ज़मा खान भी इस यात्रा के अहम लीडर थे. दूसरी ख़ुशी नीतीश कुमार सरकार द्वारा जाति आधारित गणना रिपोर्ट जारी करने की है.जिसने न सिर्फ़ बिहार बल्कि देश की राजनीति में भूचाल ला दी है.

ज़ाहिर सी बात है नीतीश कुमार इससे भारत की राजनीति में एक नायक के रूप में उभरे हैं. इस बात से जदयू के मुस्लिम रहनुमा फूले नहीं समा रहे.इस ख़ुशी को आपस में मिल बैठ कर बांटने केलिए ख़ालिद अनवर ने पटना बेली रोड स्थित बारबेक नेशन में एक ग्रैन्‍ड्‌ पार्टी का आयोजन किया.नाम दिया ‘भाईचारा डिनर’.वाक़ई में डिनर भाईचारा वाला था.

सरकार भी मौजूद और संगठन भी उपस्थित रहा.मीडिया बंधू भी भारी संख्या में जुटे.असल में यह डिनर मीडिया के लिए ही रखा गया था.सरकार की तरफ़ से भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी,अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ज़मा खान,जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा,मुख्यमंत्री के विश्वासपात्र संजय गांधी,जदयू के राज्यसभा सदस्य अनिल हेगड़े,बिहार राज्य सुन्नी वक़्फ़ बोर्ड के चेयरमैन मोहम्मद इरशादुल्लाह भी जश्न में शामिल हुए.

जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष दानिश खान,पत्रकार नेमतुल्लाह ने अतिथियों का स्वागत किया और आयोजन को सफल बनाने में भूमिका निभाई.जबकि जदयू के प्रदेश सचिव नरेन्द्र पटेल,अब्दुल बाक़ी,आबिद हुसैन भी ख़ास लोगों में शामिल रहे.