PoliticsTOP STORIES

भारत जोड़ो यात्रा से कांग्रेस मजबूत होगी और 2024 में बहुत अच्छा करेगी: किदवई

मुस्लिम नाउ ब्यूरो, नई दिल्ली

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी इन दिनों भारत जोड़ो यात्रा पर हैं. केरल से शुरु हुआ उनका यात्रा इन दिनों मध्यप्रदेश में हैं. राहुल गांधी के इस यात्रा से आने वाले समय में कांग्रेस पार्टी को कितना फायदा होगा ये आने वाला वक्त तय करेगा. पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के बहुत नजदीक रहीं और पूर्व केन्द्रीय मंत्री मोहसिना किदवई से आवाज द वाईस ने इंडिया इस्लामिक कल्चरल सेंटर में विशेष बातचीत की हैं. जो निम्न हैं.

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से कांग्रेस को कितना फायदा मिलेगा?

इस बारे में मोहसिना किदवई कहती हैं कि कांग्रेस की पद यात्रा में लोग जुड़ रहे हैं आवाम का उसमें झुकाव हैं. यात्रा में लोग अपने आप शामिल हो रहे हैं, कोई ला नहीं रहा है. इसका मतलब हैं कि जनता परेशान हैं, तंग हैं. उन्होंने जो मुद्दे उठाए हैं महंगाई पर, बेरोजगारी पर, नौजवानों के लिए. अगर नौजवानों को समझ में आ जाए तो भविष्य में इंकलाब आएगा, नौजवान को अपनी जिम्मेदारी का अहसास इस देश के लिए होगा. मेरे ख्याल से आज वह वक्त आ गया हैं कि नौजवान अपनी जिम्मेदारी को जाने.

मौजूदा समय में कांग्रेस की बुनियाद कमजोर हो गई है?

इस सवाल पर वह बताती हैं कि कांग्रेस की बुनियाद बहुत मजबूत है. लोग ये समझ रहे थे कि कांग्रेस एक कमजोर जमाअत है बिलकुल नहीं है. उसकी जड़ें बहुत मजबूत हैं. सिर्फ उन जड़ों की आबयारी (सिंचाई) करना है. उसको सिंचना है तो कौन सिंचेगा? जो शहीद हुए आजादी की लड़ाई में तो वह अपने खून से सींच गए. अब नौजवान को सिर्फ मेहनत देना है कि देश को संभाल कर रखे. किस आईड्रोलाजी पर देश चलेगा. इसके बारे सोचना पड़ेगा.

आप एक सेनियर नेता हैं मल्लिका अर्जुन खड़गे को क्या संदेश देंगे?

मल्लिका अर्जुन खड़गे काम कर रहे हैं, सियासत के मंझे हुए शख्स हैं. वह कर्नाटक के ग्रह मंत्री रह चुके हैं. वह जमीन से आए हैं. वह पूरी कोशिश करेंगे, बहुत अच्छे आदमी हैं उनके हाथ में बागदौड़ है. हम सब मिल कर काम करेंगे तो यकीनन 2024 में कांग्रेस पार्टी बहुत अच्छा करेगी.