बिधूड़ी-दानिश प्रकरण: तब रविशंकर हंस रहे थे, अब दे रहे हैं सफाई कि अमर्यादित टिप्पणी का समर्थन नहीं करता
मुस्लिम नाउ ब्यूरो,नई दिल्ली
बीजेपी संसद रमेश बिधूड़ी जब दानिश अली के खिलाफ सदन में अपशब्द बोल रहे थे, तब पास बैठे पूर्व कानून मंत्री रविशंकर प्रसार हंस रह थे. सोशल मीडिया पर पर जब सदन का यह वीडिया वायरल होने लगा और लोग जब इनके खिलाफ भी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं तो अब इस प्रकरण में सफाई दी है.
लोकसभा के अंदर भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी द्वारा बसपा सांसद दानिश अली को लेकर बोले गए शब्दों के खिलाफ विरोधी दलों ने एकजुट होकर मोर्चा खोल दिया है.अपशब्दों का इस्तेमाल करने वाले रमेश बिधूड़ी के साथ उस समय उनके पीछे बैठ कर हंसते नजर आने वाले भाजपा के दो वरिष्ठ सांसद एवं पूर्व में केंद्रीय मंत्री रहे डॉ. हर्षवर्धन और रविशंकर प्रसाद भी विरोधियों के निशाने पर हैं.
देश के 25 करोड़ वाले मुस्लिम समुदाय के विरुद्ध इतनी नफरत रखकर ये लोग जनता की सेवा क्या करेंगे? ये जनता के नेता नहीं बल्कि नफरत भरी मानसिकता के पुतले है। क्या बीजेपी ऐसे नफरतबाज सांसदो के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करेगी? #ArrestRameshBidhuri pic.twitter.com/FUKgCPGcY8
— Hansraj Meena (@HansrajMeena) September 22, 2023
भाजपा के दोनों ही वरिष्ठ नेता इस पूरे मामले में अपनी-अपनी सफाई दे रहे हैं. पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने अपनी सफाई देते हुए एक्स पर पोस्ट कर कहा कि संसद के अंदर और संसद के बाहर हमने हमेशा मर्यादित आचरण का समर्थन किया है और मैं स्वयं भी इसका पालन करता हूं. मैं ऐसी किसी भी टिप्पणी का समर्थन नहीं करता हूं जो अमर्यादित है.
प्रसाद से पहले सोशल मीडिया में वायरल हुई वीडियो में हंसते हुए नजर आने वाले एक और पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन भी अपनी सफाई में एक्स पर पोस्ट कर कह चुके हैं.
आपको बता दें कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के निर्देश पर पार्टी ने भी दिल्ली से लोकसभा के अपने सांसद रमेश बिधूड़ी को कारण बताओ नोटिस जारी कर बसपा सांसद के बारे में बोले गए अपशब्दों और असंसदीय शब्दों के लिए 15 दिन में जवाब मांगा है.