Muslim World

BIG BREAKING : मक्का की ग्रैंड मस्जिद ‘मस्जिद-अलहराम’ में बेकाबू कार घुसी, आरोपी गिरफ्तार, Watch: Saudi man arrested for crashing car into courtyard of Grand Mosque in Mecca

मक्का (MAKKAH) की ग्रैंड मस्जिद(Grand Mosque) ‘अल मस्जिद-अलहराम’ में कुछ देर पहले एक बेकाबू कार घुस गई. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. मक्का के गवर्नर ने कहा कि घटना में कोई घायल नहीं हुआ है. उनहोंने आरोपी की गिरफ्तारी की पुष्टि की है.

 समाचार एजेंसी एसपीए के मुताबिक, सऊदी अरब के अधिकारियों ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जिसने मक्का की ग्रैंड मस्जिद में अपनी लंबी कार बाहरी दीवार को तोड़ते हुए दरवाज़े में दे मारी.
मक्का के गवर्नर, सुल्तान अल-दोसारी के मुताबिक हादसा सउदी अरब के समय अनुसार 10ः30 बजे का है. आरोपी ने अपनी कार ग्रैंड मस्जिद के प्रवेश द्वार में तोड़ते हुए घुसा दी. मगर सुरक्षा कर्मियों ने उसे तत्काल दबोच लिया.
 खबर में कहा गया है कि ग्रैंड मस्जिद ‘अल मस्जिद-अहराम’ के दक्षिणी प्रांगण के पास की सड़क से गुजरते हुए एक पर तेज रफ्तार बेकाबू कार मस्जिद की बाहरी दीवार को तोड़ते हुए दरवाज़े में घुस गई. इस हादसे में कोई घायल नहीं हुआ. सुरक्षा कर्मियों ने भाग कर तुरंत कार चालक को पकड़ लिया. वह सऊदी नागरिक है और अपने होश में नहीं था. इस प्रकरण की जांच शुरू कर दी गई है. नीचे दिए गए वीडियो फुटेज में देख सकते हैं कि कैसे बेकाबू कार मस्जिद के गेट से जा टकराई.

नोटः वेबसाइट आपकी आवाज है। विकसित व विस्तार देने तथा आवाज की बुलंदी के लिए आर्थिक सहयोग दें। इससे संबंधित विवरण उपर में ‘मेन्यू’ के ’डोनेशन’ बटन पर क्लिक करते ही दिखने लगेगा।
संपादक