News

बिहारः दशहरे की रात अलग-अलग घटनाओं में 3 मुसलमानों पर हमला

मुस्लिम नाउ ब्यूरो, नई दिल्ली / पटना

बिहार प्रदेश के नालंदा जिले के बिहारशरीफ में अलग-अलग घटनाओं में दशहरे के आखिरी दिन हिंदू भीड़ ने कथित तौर पर तीन मुस्लिम पुरुषों पर हमला किया. घृणा-अपराध 15 अक्टूबर को हुआ, जिसके बाद राज्य पुलिस ने कथित तौर पर कम से कम एक हमले में प्राथमिकी दर्ज की.

पीड़ितों में एक मकतूब  ने मीडिया को बताया कि मुसलमान की पहचाने कर  दशहरा के आखिरी दिन दशमी पर मोहम्मद रजा, सद्दाम कुरैशी और मोहम्मद आसिफ पर हमला किया गया. सियासत में   प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार, मकतूब ने बताया, “दशमी की भीड़ थी. भीड़ में से किसी ने मुझसे पूछाः ‘तुम हिंदू हो या मुसलमान?‘ मैंने जवाब दियाः ‘मुसलमान.‘ फिर भीड़ में से किसी ने कहा ‘मार मिया साले को‘. फिर उन्होंने मुझे पीटना शुरू कर दिया, ‘‘

 23 वर्षीय मोहम्मद रजा ने कहा कि उसपर बाजार से लौटते समय हमला किया गया. रजा ने आरोप लगाया कि भीड़ ने उन्हें लूट लिया और उनकी बेरहमी से पिटाई करते हुए मुस्लिम विरोधी गालियां दीं. उन्होंने कहा, ‘‘क्या इस देश में  मुसलमान होना गुनाह है?‘‘ एक और शिकार सद्दाम कुरैशी का कहना है कि ससुराल जाते समय उसके सिर पर वार किया गया. अपनी कहानी साझा करते हुए उन्होंने कहा, “मैं अपनी पत्नी से मिलने बिहारशरीफ के मोठ महुआ टोला स्थित ससुराल गया था. शाम करीब साढ़े सात बजे मैं सड़क पर खड़ा था तभी अचानक 15-20 लोगों ने आकर मेरा नाम पूछा. जैसे ही मैंने अपना नाम बताया, वे मुझे मियां बुलाते हुए पीटने लगे.”

कुरैशी ने कथित तौर पर पुलिस से इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच करने और हमलावरों को गिरफ्तार करने की मांग की.  तीसरे आसिफ पर भी इसी तरह से हमला किया गया था. सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (एसडीपीआई) के प्रदेश अध्यक्ष शमीम अख्तर ने हमले की निंदा की. कहा, ‘‘एक व्यक्ति की हालत बहुत गंभीर है.उसके सिर और आंख पर गहरी चोट है. पुलिस को सूचना देने के बाद पुलिस आई और उन्हें सदर अस्पताल ले गई.”

कहते हैं कि पहले पुलिस  प्राथमिकी दर्ज करने के लिए अनिच्छुक थी,लेकिन दबाव डालने पर प्राथमिकी दर्ज की गई. हालांकि, अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. अख्तर ने कहा, “हर महीने यहां 2-3 लिंचिंग की घटनाएं हो रही हैं. हम लिंचिंग के लिए सख्त कानून चाहते हैं,ताकि मुसलमानों को हर दिन अपनी जान न गंवानी पड. ”पुलिस ने मीडिया को बताया कि जांच जारी है. सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है.