Politics

Bihar Election केंद्रीय गृह मंत्री का विवादास्पद बयान कहीं जदयू-भाजपा गठबंधन को न ले डूबे

मंत्री बोले-राजद सरकार बनी तो आतंकी बिहार में लेंगे शरण, हुई तीखी प्रतिक्रिया

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय का विवादास्पद बयान बिहार चुनाव में भाजपा-जदयू गठबंधन को महँगा पड़ सकता है. चुनाव प्रचार के दौरान उनके राष्ट्रीय जनता दल के सत्ता में आने पर कश्मीर के आतंकवादियों के बिहार में शरण लेने वाले बयान पर तीखी प्रतिक्रिया हुई है. लोग पूछ रहे कि पंद्रह वर्षों तक सत्ता में रहने के बावजूद सत्तारुढ़ दल मुद्दा विहीन क्यों हैं ? विकास के नाम पर शोर मचाने वाली पार्टियों को आखिर अनर्गल बयानबाज़ी की जरूरत क्यों आन पड़ी ?

  पिछले विधानसभा चुनाव में भी स्थिति बिगड़ने पर भाजपा की ओर से विवादास्पद बयान उछाला गया था। कहा था, राजद सत्ता में आया तो पाकिस्तान में पटाखे फूटेंगे। हिंदुस्तान-पाकिस्तान के नाम पर मज़हबी ध्रुवीकरण की कोशिश नाकाम रही. भाजपा को उम्मीद से बहुत कम सीटें मिलीं. तीसरे नंबर पर रही. इस बार लोजपा के अप्रत्यक्ष समर्थन से भाजपा अकेले सत्ता हथियाने का सपना देख रही है. मगर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय के विवादास्पद बयान कुछ और संकेत दे रहे हैं.

 दिल्ली चुनाव में उम्मीद से कम सीटें आती देख केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, सांसद सहित कई भाजपा नेताओं ने हिंदू-मुस्लिम ध्रवीकरण की कोशिश की थी. बावजूद इसके कोई खास लाभ नहीं हुआ. सत्ता हथियाने का ख़्वाब देखने वाली बीजेपी का प्रदर्शन बेहद खराब रहा.  भाजपा नेताओं ने दिल्ली चुनाव में करारी हार के बावजूद कोई सबक नहीं लिया है. बिहार में भी वैसी ही कोशिशें चल रही हैं. मुस्लिम विरोधी बयानों के लिए बदनाम दक्षिण भारत के भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्य को पार्टी ने बिहार चुनाव में विशेष तौर से लगाया है. इस पंक्ति में केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय भी शामिल हैं. एक चुनावी सभा में नित्यानंद राय ने कहा-‘‘ राजद  सरकार बनी तो कश्मीर के आतंकवादी बिहार में शरण लेंगे. हम ऐसा नहीं होने देंगे. जरूरत पड़ी तो तलवार से लड़ेंगे.‘‘ दूसरी तरफ हकीक़त है कि बिहार में आतंकवाद की छिट-पुट घटनाएं जदयू-भाजपा सरकार में ही सामने आईं हैं.

नित्यानंद के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया र्हुइं है. एक राष्ट्रीय न्यूज चैनल के दिग्गत पत्रकार उमाशंकर सिंह कहते हैं-‘मंत्री जी बताइए. ये आतंकी कश्मीर से बिहार किस रास्ते आएँगे. बीजेपी शासित वाले राज्य यूटी, एचपी और यूपी के रास्ते या नेपाल के रास्ते। न आतंरिक सुरक्षा न सीमा सुरक्षित.’ तौफ़ीक ने उमशंकर सिंह द्वारा मंत्री के विवादास्पद बयान वाला वीडियो सोशल मीडिया पर साझा करने पर कहा-‘पाकिस्तान की परिक्रमा किए बिना जिसके पेट में मरोड़ उठे उसे भाजपा कहते हैं’.

अजय कुमार ने मंत्री के बयान पर कहा-‘पता नहीं ऐसे लोगों को अपने मंत्री परिषद में मोदी जी क्यों रख लेते हैं.‘ सोशल मीडिया पर बड़ी संख्या में लोग मुद्दे की जगह अनर्गल बयानबाज़ी पर जदयू-भाजपा की जमकर खिंचाई कर रहे हैं.

नोटः वेबसाइट आपकी आवाज है। विकसित व विस्तार देने तथा आवाज की बुलंदी के लिए आर्थिक सहयोग दें। इससे संबंधित विवरण उपर में ‘मेन्यू’ के ’डोनेशन’ बटन पर क्लिक करते ही दिखने लगेगा।
संपादक