Muslim World

Bihar Election Result 2020 ओवैसी की तोड़-फोड़ नीति से मुस्लिम वोटर में बिखराव, सेक्यूलर जमात सत्ता से दूर…मुसलमानों के लिए अच्छे संकेत नहीं



यूं तो चुनाव में एक-एक सीट अहमियत रखती है. मगर दस-पंद्रह सीट इधर-उधर हो जाए तो किसी भी सियासी दल के लिए सरकार बनाने के तमाम रास्ते बंद हो जाते हैं. यहां तक कि जोड़-तोड़ भी काम नहीं आती. राजस्थान में देख चुके हैं. यह नज़ारा इस बार के बिहार विधानसभा चुनाव में  देखने को मिला. सूबे में मुस्लिम मतदाताओं का मत प्रतिशत 17 के करीब होने पर भी असदुद्दीन ओवैसी की एआईएमआईएम ने 1.24 प्रतिशत वोट बटोर और उससे कहीं अधिक बिखरा कर न केवल लालू प्रसाद यादव के राष्ट्रीय जनता दल का सत्ता तक पहुंचने का रास्ता बंद करा दिया. कांग्रेस सहित तमाम सेक्यूलर पार्टियों की हालत भी खस्ता हो गई.नीतीश की पार्टी जदयू भी कमजोर हुई है, जो भविष्य के लिए अच्छे संकेत नहीं.

इसपर पूरी स्टोरी  muslimnow.net की रविवार को आने वाली डिजिटल वीकली मैगज़ीन muslimnow के नए अंक में पढ़ी जा सकती है.

बिना देरी  8882595195 नंबर पर अपना मोबाइल नंबर, ईमेल एड्रेस साझा करें. डिजिटल मैगज़ीन की वार्षिक मेंबरशिप है मात्र 200 रूपये. मैगज़ीन बुक कराने के बाद भुगतान के तरीके के बारे में बाद में जानकारी दी जाएगी.                   

नोटः वेबसाइट आपकी आवाज है। विकसित व विस्तार देने तथा आवाज की बुलंदी के लिए आर्थिक सहयोग दें। इससे संबंधित विवरण उपर में ‘मेन्यू’ के ’डोनेशन’ बटन पर क्लिक करते ही दिखने लगेगा।
संपादक