ब्रजमंडल जलाभिषेक: विश्व हिंदू परिषद ने कहा-इस वर्ष जी 20 की बाध्यताएं थीं, अगले वर्ष यात्रा व्यापक पैमाने पर करेंगे
मुस्लिम नाउ ब्यूरो, नई दिल्ली
विश्व हिंदू परिषद के इस आधिकारिक बयान के आप चाहे जो अर्थ निकालें. इसके बावजूद उसकी ओर यह बात बड़े खुलकर कही गई है. यही नहीं इसने अपने बयान में सोमवार के कार्यक्रम को ‘विजय’ होना भी बताया है. विहिप ने अपने बयान में कहा है-‘‘ हिंदू समाज विजयी है और विजयी ही रहेगा.’’
ऐसा बयान देने की वजह भी है. 31 जुलाई को ब्रजमंडल यात्रा के कारण हिंसक भड़क गई थी. इसके बाद विहिप ने इस यात्रा को 28 अगस्त को पूरा करने का ऐलान किया. इसके जवाब में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और नूंह प्रशासन ने न केवल यात्रा नहीं होने देने की चेतावनी दी, बल्कि इसके लिए मेवात में किसी बाहरी व्यक्ति को नहीं आने देने का भी ऐलान किया. विहिप के लोगों को रोकने के लिए पुलिस की तकरीबन 30 कंपनियां तैनात की गईं थी. इसके बावजूद यात्रा हुई. विहिप और आरएसएस से जुड़े नूंह के बाहरी लोगों ने भी जिले के उन मंदिरों में जलाभिषेक किया जहां वह करना चाहते थे. बाद में विहिप ने अपनी इस ‘जीत’ को लेकर सोशल मीडिया पर एक बयान जारी किया, जो इस प्रकार है-
गुरुग्राम. अगस्त 28, 2023. सर्वजातीय हिंदू महापंचायत के आह्वान पर, पूज्य संतों के मार्गदर्शन में, विश्व हिंदू परिषद के साथ आज संपूर्ण मेवात क्षेत्र के हिंदू समाज ने सामूहिक रूप से संगठित होकर न सिर्फ पांडव कालीन प्राचीन मंदिरों में जलाभिषेक किया अपितु, हर्षोल्लास पूर्वक अपनी यात्रा अधूरी जलाभिषेक यात्रा भी पूर्ण की.
आज दोपहर 12 बजे नूंह के नल्हड़ महादेव मंदिर में सबसे पहले पूज्य संतों के मार्गदर्शन में महापंचायत के प्रमुख श्री अरुण जैलदार व विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय कार्याध्यक्ष व वरिष्ठ अधिवक्ता श्री आलोक कुमार ने भगवान भोले शंकर का आह्वान कर जलाभिषेक किया और संपूर्ण हिंदू समाज के मंगल की कामना की. उन्होंने इस अवसर पर कहा कि हिंदू समाज विजयी है और विजयी ही रहेगा.
हमने यह यात्रा विश्व शांति, विश्व कल्याण व विश्व बंधुत्व के लिए पूर्ण की है. हमें संतोष है कि इसके सामने बाधाएं खड़ी करने वाले सफल नहीं हुए. इस वर्ष जी 20 की बाध्यताएं थीं, अगले वर्ष हम इस यात्रा को व्यापक पैमाने पर पुनः करेंगे.
मेवात की 52 पाल के प्रधान श्री अरुण जैलदार ने सभी पूज्य संतों व आगंतुकों का अभिनंदन कर जलाभिषेक प्रारंभ किया और मेवात सहित संपूर्ण विश्व के हिंदुओं के मंगल की कामना की.जलाभिषेक का मार्गदर्शन वरिष्ठ और पूज्य संतों ने किया जिनमें महामंडलेश्वर पूज्य स्वामी धर्मदेव जी महाराज, पूज्य नारायण गिरी जी महाराज, पूज्य श्री नरेंद्र गिरी जी महाराज, पूज्य श्री जितेंद्रानंद जी महाराज और पूज्य श्री नवल किशोर दास जी महाराज के अतिरिक्त अनेक संत बृंद उपस्थित थे.
प्रेस विज्ञप्ति:
— Vishva Hindu Parishad -VHP (@VHPDigital) August 28, 2023
सर्वजातीय हिंदू महापंचायत व पूज्य संतों की अगुवाई में विश्व शांति, कल्याण व बंधुत्व की कामना के साथ संपन्न हुई ब्रजमंडल चलाभिषेक यात्रा
गुरुग्राम। अगस्त 28, 2023। सर्वजातीय हिंदू महापंचायत के आह्वान पर, पूज्य संतों के मार्गदर्शन में, विश्व हिंदू परिषद के साथ आज… pic.twitter.com/AoLFVKvCpl
हरियाणा के अन्य 27 जिलों के 63 मंदिरों में जुटे हजारों श्रद्धालुओं ने भगवान भोले का अभिषेक किया.मेवात की यात्रा में शामिल अन्य प्रमुख लोगों में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह प्रांत संघ चालक श्री प्रताप जी, प्रांत प्रचारक श्री विजय जी व विश्व हिंदू परिषद के प्रांत अध्यक्ष रिटायर्ड जस्टिस पवन कुमार जी सहित मेवात क्षेत्र के अनेक पंचायतों के प्रधान व गणमान्य लोग उपस्थित थे. शांतिपूर्ण, सौहार्द और उल्लास के साथ निकाली गई यह यात्रा सायं 4ः00 बजे क्षीरेश्वर महादेव मंदिर होते हुए सिंगार गांव के श्रृंगार मंदिर में पूर्ण हुई.‘‘
इस बयान में अप्रत्यक्ष रूप से दावा किया गया है कि भले ही प्रशासन ने यात्रा रोकने की व्यवस्था की हो, पर यह अच्छी तरह संपन्न हुआ. बयान में जो नाम गिनाए गए, नूंह जिले के कम बाहरी लोग ज्यादा हैं.