Education

मुजफ्फरनगर के श्रीराम काॅलेज में लड़कियों का बुर्के में कैटवाॅक, जमीयत उलेमा की चेतावनी

मुस्लिम नाउ ब्यूरो, नई दिल्ली

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के श्रीराम कॉलेज में छात्राओं के बुर्का पहनकर कैटवॉक करने को लेकर बवाल मचा हुआ है. मजहबी रहनुमा इसपर बेहद खफा हैं और काॅलेज प्रबंधन को मुकदमे में घसीटने तक की चेतावनी दी गई है.दरअसल, इस पर बवाल तब मचा जब कुछ ट्विटर हैंडल से मुजफ्फरनगर के श्रीराम कॉलेज का वीडियो शेयर किया गया. इन वीडियो मंे छात्राएं बुर्का पहन कर रैंप पर कैटवॉक करते और वहां मौजूद लोगों को झुक कर आदाब करती नजर आईं.

एक्टिविस्ट नरगिस बानो ने एक्स पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा,‘‘ मुजफ्फरनगर के श्रीराम कॉलेज में बुर्का पहनकर लड़कियों ने रैंप वाक किया , कॉलेज में हुए इस फैशन शो के दौरान कई लड़कियों ने बुर्के को पहनकर इस शो में हिस्सा लिया.उन्होंने आगे लिखा-श्रीराम कॉलेज में रैंप वाक में बुर्का पहनकर आई लड़कियों पर कठोर कार्यवाही की जानी चाहिए.

इसी तरह का एक वीडियो एक्स पर अशरफ हुसैन ने भी इस कमेंट के साथ साझा किया-‘‘मुजफ्फरनगर के श्रीराम कॉलेज में बुर्के में कैटवॉक !!’’इसके बाद इन वीडियो पर मुस्लिम वर्ग के विभिन्न हिस्से से प्रतिक्रिया आने लगे. विभिन्न मजहबी रहनुमा ने भी इस पर लानत-मलामत भेजना शुरू कर दिया. मगर सबसे गंभीर प्रतिक्रिया इस पर जमीयत उलेमा की आई.

नरगिस बानो ने अपने एक्स हैंडल से एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें जमीयत उलेमा के प्रवक्ता ने गंभीर चेतावनी दी है. इस वीडियो के साथ नरगिस बानो ने बताया,‘‘जमीयत उलेमा ने कहा, बुर्का फैशन का हिस्सा नहीं, ये पर्दे के लिए इस्तेमाल होता है.कॉलेज वाले आइंदा ऐसा न करे.

इसमें आगे कहा गया है-‘‘मुजफ्फरनगर के श्रीराम कॉलेज में बुर्का पहने हुए लड़कियों के फैशन शो के बाद जमीयत उलेमा हिन्द की कॉलेज वालो को चेतावनी. अगर बुर्का पहनकर दोबारा किसी भी संस्थान में ऐसा फैशन शो किया गया तो जमीयत उलेमा ए हिन्द उस कॉलेज या संस्थान पर कानूनी कार्यवाही करेगी.’’