EducationTOP STORIES

CBSE Board Result 2023 : सीबीएसई और सीआईएससीई बोर्ड के नतीजों के साथ जारी होगी मेरिट लिस्ट, देखें विरण

मुस्लिम नाउ ब्यूरो, नई दिल्ली

सीबीएसई और सीआईएससीई 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा देने वाले छात्रों के लिए सूचना अहम है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस साल सीबीएसई और सीआईएससीई दोनों बोर्ड परीक्षा परिणाम के साथ मेरिट लिस्ट भी जारी किए जाएंगे.

गौरतलब है कि पिछले 3 साल से कोरोना संक्रमण के चलते मेरिट लिस्ट जारी नहीं हो पाई थी. लेकिन इस बार टॉपर्स लिस्ट और मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी.

राष्ट्रीय स्तर की टॉपर्स सूची के साथ जोनवार टॉपर्स के नाम भी सीबीएसई द्वारा घोषित किए जाएंगे. साथ ही स्कूल अपने स्तर पर प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के नाम भी जारी करेंगे. सीआईएससीई राष्ट्रीय स्तर के टॉपर्स के नाम जारी करता है.

परीक्षा नहीं हो रही थी

इससे पहले पिछले तीन साल से बोर्ड की परीक्षा नहीं हुई या फिर औसत अंक देकर रिजल्ट जारी किया गया. जिससे मेरिट लिस्ट जारी नहीं हो पा रही थी. साल 2022 में भी सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा दो टर्म में कराई गई थी. जिससे मेरिट लिस्ट नहीं आई, लेकिन इस बार बोर्ड की परीक्षाएं पहले की तरह सभी नियमों के साथ कराई गई हैं. ऐसे में मेरिट लिस्ट और टॉपर लिस्ट भी घोषित की जाएगी.