Politics

कांग्रेस सांसद इमरान प्रताप गढ़ी ने लिया संकल्प, बनेंगे देश भर के बुनकरों की आवाज

मुस्लिम नाउ ब्यूरो, रांची

बीजेपी जब पसमांदा के नाम पर मुसलमानों में फूट डालने की कोशिश कर रही है, ऐसे में इसके मंसूबे में पलीता लगाने कांग्रेस के राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी आगे आए हैं.झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अल्पसंख्यक विभाग द्वारा बोकारो के कर्बला मैदान में भारत जोड़ो सम्मेलन के दौरान उन्होंने बुनकरों की समस्याओं को हल करने के लिए उनकी आवाज बनने का संकल्प लिया.

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष व राज्यसभा सदस्य इमरान प्रताप गढ़ी शामिल हुए. इस मौके पर झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश ठाकुर, विधायक दल के नेता आलमगीर आलम, मंत्री बन्ना गुप्ता, झारखंड अल्पसंख्यक विभाग प्रभारी बादल पत्रलेख, उमीर खान, अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष मंजूर अंसारी, अनवर अहमद अंसारी, प्रदेश प्रवक्ता डॉ. सकलैन, एम. तौसीफ, सोशल मीडिया कोऑर्डिनेटर गजिंदर सिंह भी मौजूद रहे.

इमरान प्रताप गढ़ी ने अपने भाषण के दौरान कहा कि आज देश में नफरत का माहौल है. इस माहौल को खत्म करने के लिए हमारे नेता राहुल गांधी ने कन्याकुमारी से जम्मू-कश्मीर तक पैदल चलकर प्यार के माहौल में बदलने की कोशिश की. भारत जोड़ो यात्रा विभिन्न राज्यों से होते हुए करीब 4000 किलोमीटर पैदल चलकर जम्मू-कश्मीर पहुंची. इस दौरान राहुल गांधी ने युवाओं, छात्रों, महिलाओं, बुजुर्गों और हर वर्ग के लोगों से मुलाकात की. इस दौरान लोगों में भय का माहौल देखा गया. बेरोजगारी से पीड़ित युवा हाथों में प्रमाण पत्र लेकर रोजगार की बात करते दिखे. कई युवा अपनी पढ़ाई को लेकर चिंतित थे. लोग महंगाई से परेशान मिले.

झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि केंद्र में जब से भाजपा की सरकार बनी है देश बुरे दौर से गुजर रहा है. हमारे नेता राहुल गांधी ने मूलभूत मुद्दों को उठाया. सदन में जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अडानी के बारे में सवाल पूछा गया तो उनकी सदस्यता समाप्त कर दी गई.

बहरहाल, रांची के इरबा में आयोजित बुनकर संवाद कार्यक्रम काफी सफल रहा. पूरे झारखंड के बुनकर प्रतिनिधियों ने बुनाई उद्योग से संबंधित मुद्दों को प्रस्तुत किया. सांसद इमरान प्रताप गढ़ी ने कहा कि राज्य सरकार के स्तर पर बुनकरों को हर संभव मदद मुहैया कराने के अलावा केंद्र सरकार पर भी उनकी समस्याओं के लिए दबाव बनाया जाएगा.

विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने कहा कि भारत का मत है कि हम भाईचारा और शांति से रहें, गंगा-जिमनी सभ्यता को प्रदेश के कोने-कोने तक ले जाएं. स्वागत भाषण में सबसे पहले सभापति मंजूर अंसारी ने इमरान प्रताप गढ़ी का स्वागत व आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि इमरान प्रताप गढ़ी पूरे देश में प्रेम का संदेश फैला रहे हैं.