News

Delhi- Gaya- Delhi Flight काॅकपिट में हना खान को देख क्यों भौंचक रह गई बुजुर्ग महिला

‘‘उई यहां तो छोरी बैठी सै!’’ बुजुर्ग महिला ने जब काॅकपिट के अंदर हना खान को देखा तो उसके मुंह से बेसाख्ता निकल गया. घटना दिल्ली-गया-दिल्ली ( Delhi- Gaya- Delhi Flight ) हवाई सफर की है. जब से यह सोशल मीडिया पर वायरल हुई है, लोग भारत की बेटियों के हौसले की तारीफ किए और बुजुर्ग महिला की मासूमियत पर मुस्कुराए बिना नहीं रह रहे.

  हुआ यूं, दिल्ली-गया-दिल्ली हवाई सफर के दौरान एक बुजुर्ग महिला की इच्छा हुई कि काॅकपिट के अंदर जाकर वहां का माहौल देखा जाए. उसने अपनी इच्छा एयर होस्टेस से जताई. बुजुर्ग महिला को काॅकपिट के अंदर ले जाया गया. वहां पायलट सीट पर हना खान बैठी थीं. वह काॅमर्शियल पायलट हैं. उन्हें हवाई जहाज उड़ाता देख बुजुर्ग औरत के मुंह से हरियाणवी में अनायास निकल गया-‘‘उई यहां तो छोरी बैठी सै!’’ उनकी मासूमियत भरी बात सुनकर हना खान ठहाका लगाए बिना नहीं रहीं. उन्होंने यह किस्सा सोशल मीडिया पर साझा  कर दिया. जो भी इसे पढ़ता है मुस्कुराए बिना नहीं रहता. कई लोग हना खान के पायलट होने पर उनकी हिम्मत की दाद देते नहीं थक रहे.


  हना खान से मिलता-जुलता किस्सा हर-राय-नेस ट्वीटर हैंडल से साझा किया गया. लिखा है- उनके गांव में पहली बार जब एक लड़की ने उन्हें कार चलाते देखा तो बोल पड़ी-‘‘आय दादा!!! लकिनीया चलात बिया!!!’’ हना खान द्वारा ट्वीटर पर साझा किए गए किस्से को खबर लिखने तक एक हजार लोग रि-ट्वीट और 15.7 हजार लोग लाइक कर चुके थे.

नोटः वेबसाइट आपकी आवाज है। विकसित व विस्तार देने तथा आवाज की बुलंदी के लिए आर्थिक सहयोग दें। इससे संबंधित विवरण उपर में ‘मेन्यू’ के ’डोनेशन’ बटन पर क्लिक करते ही दिखने लगेगा।
संपादक