Muslim WorldPolitics

Delhi riots पंद्रह के खिलाफ चार्जशीट, आप बोली सीबीआई व दिल्ली पुलिस बीजेपी एजेंट…उमर खालिद ने कहा-डरिए मत नाइंसाफी के विरूद्ध आवाज़ उठाइए

दिल्ली पुलिस ने फरवरी में पूर्वोत्तर दिल्ली में हुए सांप्रदायिक दंगे को लेकर बुधवार को अदालत में करीब 20,000 पृष्ठों का आरोप पत्र दाखिल किया। इसमें पंद्रह लोग आरोपी बनाए गए , पर उमर खालिद का नाम नहीं है। उधर, पुलिस की चार्जशीट पर सवाल उठाते हुए आम आदमी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली पुलिस एवं सीबीआई पर सत्तारुढ़ भारतीय जनता पार्टी की शाखा के तौर पर काम करने का आरोप लगाया। इस बीच दिल्ली दंगे के आरोपी उमर ख़ालिद की गिरफ्तारी से पहले रिकार्ड किया गया वक्तव्य सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा, जिसमें वह कहते दिख रहे-‘‘डरिए मत। नाइंसाफी के खिलाफ आवाज़ बुलंद कीजिए। जिन लोगों को झूठे मुकदमे में फँसाया जा रहा उनकी रिहाई की मांग कीजिए। हर जुल्म के खिलाफ बोलिए।’’

  उमर खालिद को दिल्ली पुलिस ने दो दिन पहले गिरफ्तार किया है। उनपर आरोप है कि उन्होंने सीएए के विरूद्ध शाहीन बागे आंदोलन में भड़काउ भाषण दिए, दिल्ली दंगे के समय अमेरिकी राष्ट्रपति के भारत दौरे के क्रम में लोगों को उकसा कर सड़कों पर लाने की कोशिश की तथा दंगे के दौरान उनकी संदिग्ध भूमिका रही। अपनी गिरफ्तारी से ठीक पहले एक वीडियो रिकॉर्ड कर उमर ख़ालिद ने इन आरोपों को खारिज कर  दिया। उन्होंने केंद्र एवं दिल्ली पुलिस पर ज़ोरदार हमले किए। 44 सेकंड के वीडियो में उमर ख़ालिद कहते हैं-‘‘ सारे लोग कानून, संविधान की नजरों में बराबर हैं। आज हमें बांटने की कोशिश हो रही है। इस बांटने की राजनीति के खिलाफ जो बोलता है, उसे डरा-धमका कर जेल के पीछे बंद कर उनकी आवाज़ बंद करने की कोशिश की जाती है। वो हमको डरा रहे हैं। साथ में आपको भी। वो हमारी आवाज़ को बंद कर रहे हैं। हमको कैद कर रहे हैं जेल के पीछे। आपको भी डरा कर चुप कराना चाहते हैं। डरिए मत….।’’ उमर खालिद का यह वीडियो बुधवार को दिनभर सोशल मीडिया पर वायरल होता रहा।

चार्जशीट में उमर ख़ालिद का नाम नहीं

pic social media


 इसी बीच दिल्ली पुलिस ने दिल्ली दंगे पर 20,000 पेजों की एक चार्जशीट दिल्ली की अदालत में दाखिल की। इसमें आप के पूर्व नेता ताहिर हुसैन, मोहम्मद परवेज अहमद, मोहम्मद इलियास,सैफी, ख़ालिद, इशरत जहां, मीरान हैदर, सफूरा जरगर, आसिफ इक़बाल तनहा, शादाब अहमद, नताशा नरवाल, देवांगना कालिया, तस्लीम अहमद, शालिनी, सलीम मलिक, मोहम्मद सलीम खान के नाम हैं। सप्लीमेंट जार्चशीट में योगेंद्र यादव, सीताराम येचुरी, प्रो अपूर्वानंद आदि जैसी शख़्शियतें भी हैं।

दिल्ली पुलिस, सीबीआई, ईडी भाजपा शाखाएं

उमर ख़ालिद की गिरफ्तारी एवं दिल्ली पुलिस की जार्चशीट प्रतिक्रिया देते हुए आम आमदी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता एवं विधायक सौरभ भारद्वाज ने सरकार एवं दिल्ली पुलिस को करारा जवाब दिया। उनके मुताबिक,‘‘दिल्ली दंगे के लिए भारतीय जनता पार्टी और भाजपा के प्रमुख लोग जिम्मेदार हैं। इसके लिए जांच की आवश्यकता नहीं। पब्लिक रिकॉर्ड में सारे सबूत मौजूद हैं। कैसे उन्होंने दिल्ली में दो संप्रदायों में नफरत बढ़ाई। दंगे में भी उनका योगदान रहा, सबको मालूम है। पुलिस वगैरह जो जांच कर रही है वह सबको मालूम है। पुलिस हो, सीबीआई हो, ईडी हो, इंकम टैक्स हो, यह सब पॉलिटिकल विंग हैं। जैसे होता है यूथ विंग, व्यापारी विंग। वैसे ही दिल्ली पुलिस ऑफ बीजेपी विंग, सीबीआई विंग ऑफ बीजेपी।’’ उन्होंने चार्जशीट में पार्टी के पुराने साथी का नाम होने पर कहा-‘अभी देखिए और किस का नाम आता है।

नोटः वेबसाइट आपकी आवाज है। विकसित व विस्तार देने तथा आवाज की बुलंदी के लिए आर्थिक सहयोग दें। इससे संबंधित विवरण उपर में ‘मेन्यू’ के ’डोनेशन’ बटन पर क्लिक करते ही दिखने लगेगा।
संपादक

DELHI RIOTS-2020 THE UNTOLD STORY मुसलमानों को दंगे के लिए दोषी ठहराने की साजिश…फेसबुक के बाद अब ब्लूम्सबेरी का भाजपा कनेक्शन