Diwali यूसुफ़ एवं इरफान पठान कोरोना से बेनूर हो चुकी जिंदगी में भरेंगे रोशनी
भारतीय क्रिकेट के पठान बंधु यूसुफ़ एवं इरफान पठान इस दिवाली एक नए अवतार होंगे। वे सामाजिक संगठन के साथ मिल कर कोरोना संक्रमण के कारण बेरोज़गारी, बेसहारा एवं कंगाल हो चुके लोगों की जिंदगी में उजाला करने वाले हैं। ऐसे लोगों को उनकी ओर से वह तमाम चीजें उपलब्ध कराई जाएंगी जो दिवाली जैसे बड़े त्योहार मनाने के लिए जरूरी होती है।
क्रिकेटर बंधु इरफान व यूसुफ पठान लॉक डाउन में भी लोगों की दिल खोल कर मदद करते नजर आए थे। ईद-बक़रीद पर भी उनकी ओर से काफी लोगों की सहायता की गई। संक्रमण के खतरे की परवाह किए बिना दोनों क्रिकेटर भाई आज भी लोगों के सहायतार्थ लगे हैं।

दिवाली पर बिखेरेंगे रोशनी
यूसुफ़ एवं इरफान पठान ने अब हिंदुओं के सबसे बड़े त्योहार दिवाली पर लोगों की मदद का बीड़ा उठाया है। दोनों भाई ‘युवा अनस्टॉपेबल’ नामक गैर सरकारी संस्था के साथ मिलकर कोरोना संक्रमण से उत्पन्न हालात के चलते रोजी-रोजगार खो चुके लोगों को त्योहार पर खाने-पीन की सामग्री के साथ जरूरी सामान मुहैया कराएंगे।

संस्था के संस्थापक एवं प्रमुख अमिताभ शाह ने दोनों भाइयों के इस जज्बे की सराहना की है, वहीं इरफान पठान ने लोगों से इस काम में सहयोग मांगा है। वह कहते हैं इस दिवाली बहुत से लोगों की जिंगदी रूकी सी होगी। वह ट्वीट कर कहते हैं कि कितने लोगों की सहायता की जाएगी, इसकी सीमा तय नहीं है। जाहिर है, यह तभी संभव होगा जब उनका इस नेक काम में अन्य लोग भी हाथ बटाएंगे।

नोटः वेबसाइट आपकी आवाज है। विकसित व विस्तार देने तथा आवाज की बुलंदी के लिए आर्थिक सहयोग दें। इससे संबंधित विवरण उपर में ‘मेन्यू’ के ’डोनेशन’ बटन पर क्लिक करते ही दिखने लगेगा।
संपादक