Education

कालीकट के डॉ. अब्दुल हकीम अज़हरी को कुवैत में ‘ग्रेट एजुकेशन अवार्ड’ से नवाज़ा गया

अब्दुल करीम अमजदी, कालीकट

सेंटर नॉलेज सिटी के प्रबंध निदेशक और जामिया अल-फुतुह इंडियन ग्रैंड मस्जिद के मुख्य इमाम एवं अध्यक्ष, डॉ. अब्दुल हकीम अल-अजहरी को सेंटर फॉर ह्यूमैनिटेरियन एक्शन फोरम द्वारा ग्रेट एजुकेशन अवार्ड से कुवैत में सम्मानित किया गया. यह सम्मान इंटरनेशनल इस्लामिक चैरिटी ऑर्गेनाइजेशन के चेयरमैन डॉ. अब्दुल्ला की अध्यक्षता में आयोजित एक बैठक में प्रदान किया गया.

बैठक में जन सहयोग के नए और आधुनिक तरीकों पर जोर दिया गया. इस दौरान केरल में स्थापित नॉलेज सिटी सेंटर के तहत चल रहे शैक्षणिक, सांस्कृतिक, स्वास्थ्य और कल्याण कार्यों की सराहना की गई. फोरम ने कहा कि ये सभी कार्य डॉ. अज़हरी के दूरदर्शी नेतृत्व और उनकी ईमानदार मेहनत के बिना संभव नहीं थे.

फोरम के मुताबिक, डॉ. अज़हरी के मानवता के क्षेत्र में किए गए कार्यों की लोकप्रियता वैश्विक स्तर पर तेजी से बढ़ रही है.मीडिया से बातचीत में डॉ. अज़हरी ने इस पुरस्कार को आरसीएफआई की सेवाओं की मान्यता के रूप में भी देखा, जो पूरे देश में कल्याणकारी कार्यों में लगी हुई है.

आरसीएफआई देशभर में कुओं की खुदाई, भोजन वितरण और अन्य कल्याणकारी सेवाएं प्रदान करती है. इसके साथ ही SYS संथावनम समूह की आपातकालीन सेवाओं की भी सराहना की गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *