PoliticsTOP STORIES

कांग्रेस के मंगलौर विधानसभा चुनाव प्रभारी मीर अहसन का दावा- पूर्व मंत्री यूटी कादिर की इस बार भी जीत पक्की

मुस्लिम नाउ ब्यूरो,मंगलौर

कर्नाटक में 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रस ने प्रचार अभियान तेज कर दिया है. इस क्रम में ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी माइनॉरिटी सेल के मंगलौर विधानसभा क्षेत्र के चुनाव प्रभारी अभियंता एस मीर अहसन ने पूर्व मंत्री एवं इस सीट से कांग्रेस उम्मीदवार यूटी कादिर के पक्ष में प्रचार अभियान चलाया.

इस दौरान उन्होंने दावा किया कि राज्य की जनता सत्तारूढ़ भाजपा से तंग आ चुकी है, इसलिए इस बार कांग्रेस के पक्ष मंे वोट डालकर कर्नाटक में स्पष्ट बहुमत देने का मन बनाया लिया. कर्नाटक में इस बार कांग्रेस की सरकार बनाएगी.

उन्हांेने कहा कि मंगलौर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस उम्मीदवार यूटी कादिर बहुत ही अनुभवि और काबिल हैं. इस बार भी उनकी पूर्ण बहुमत से जीत पक्की है. 2018 के विधानसभा चुनाव में यूटी कादिर ने बीजेपी प्रत्याशी संतोष को 19,739 मतों के भारी अंतर से हराकर जीत हासिल की थी.

मंगलौर के चुनाव प्रभारी एस मीर अहसन ने प्रबल उम्मीद जताते हुए कहा कि इस बार वह अपने प्रतिद्वंद्वियों को अधिक मतों के अंतर से हराकर जीतेंगे. कांग्रेस उम्मीदवार यूटी कादिर को सभी धर्मों के लोगों का समर्थन प्राप्त है.