कौशांबी के शराफत अली की पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, चार की मौत
मुस्लिम नाउ ब्यूरो, कौशांबी
उत्तर प्रदेश के कौशांबी के शराफत अली की पटाखा फैक्ट्री में आग के बाद विस्फोट होने से चार लोगों की मौत हो गई. मृतकों में एक की पहचान हो गई है. घायलों में फैक्ट्री का मालिक अली भी शामिल हैं.स्थानीय पुलिस अधिकारियों ने कहा कि रविवार को उत्तर प्रदेश के कौशांबी में एक पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट के बाद कम से कम चार लोगों की मौत हो गई.घटना कौशांबी के कोखराज थाना क्षेत्र के भरवारी कस्बे में एक पटाखा फैक्ट्री में हुई.
बताया गया कि यह फैक्ट्री खलीलाबाद के शराफत अली की है. इस हादसे में शराफत अली समेत कई लोग बुरी तरह झुलस गए. मरने वाले एक शख्स की पहचान शिव नारायण के तौर पर हुई है. स्थानीय लोगों ने बताया कि अन्य घायलों में बबलू पटेल, अशोक पटेल, कौशल अली और शराफत अली को एंबुलेस के जरिए अस्पातल ले जाया गया.
पुलिस अधीक्षक (एसपी) ब्रिजेश श्रीवास्तव ने कहा, घटना में पांच से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. उनका इलाज चल रहा है.दूसरी ओर बचाव अभियान भी जारी है. फैक्ट्री के पास निर्माण और बिक्री का लाइसेंस है. पटाखा फैक्ट्री में 18 लोगों के फंसे होने की खबर है. धमाके के बाद आस-पास के मकानों में दरार आ गई. पुलिस और दमकल विभाग के लोग हालात संभालने में जुटे हैं. यह ब्लास्ट इतना भयानक था कि चारों ओर अफरातफरी का माहौल बन गया. हादसे के बाद भरवारी के खल्लाबाद इलाके में कोहराम मच गया. दूर-दूर से लोग घटनास्थल की ओर दौड़े. पुलिस ने उन्हें खतरनाक क्षेत्र में जाने से रोका.