नई दिल्ली में इजरायली दूतावास के पास धमाका, दो साल में दूसरी घटना
मुस्लिम नाउ ब्यूरो,नई दिल्ली
मंगलवार शाम को नई दिल्ली में इजरायली दूतावास के पास एक विस्फोट हुआ. विस्फोट में दूतावास के किसी भी कर्मचारी को नुकसासन पहुंचने की कोई खबर नहीं है. सभी सुरक्षित हैं.दिल्ली में इजरायल के दूतावास ने इसकी पुष्टि की है. बताया गया कि धमाका शाम 5ः20 बजे के आसपास हुआ.” यह भी कहा गयाकि धमाका दूतावास के नजदीक हुआ. ”
इजरायली दूतावास के प्रवक्ता गाइ नीर ने मीडिया को बताया, स्थानीय पुलिस और सुरक्षा दल घटना की जांच कर रहे हैं.इजराइल के विदेश मंत्रालय ने कहा कि विस्फोट के बाद सभी कर्मचारी सुरक्षित हैं. इजराइली अधिकारी विस्फोट के कारण का पता लगाने के लिए अपने भारतीय समकक्षों के साथ सहयोग कर रहे हैं.
#WATCH | Deputy Ambassador of Israel to India, Ohad Nakash Kaynar says, "This is evening several minutes after 5, an explosion occurred in close proximity of the Embassy. All our diplomats and workers are safe. Our security teams are working in full cooperation with local Delhi… pic.twitter.com/jqQSTJMgKQ
— ANI (@ANI) December 26, 2023
अग्निशमन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी अतुल गर्ग ने बताया कि शहर की अग्निशमन सेवा को अपने तलाशी अभियान में अब तक कुछ भी नहीं मिला है, जो किसी बड़े वारदात की ओर इशारा करे. वैसे जांच का काम चल रहा है.
इससे पहले जनवरी 2021 में भी नई दिल्ली में इजरायली दूतावास के पास एक छोटा बम विस्फोट हुआ था, जिससे किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा था. तब इजरायली अधिकारी ने इस विस्फोट को आतंकवादी घटना बताया था. बता दें कि गाजा पर इजरायल के जमीनी और आसमानी हमले से दुनियाभर के मुसलमान गुस्से में हैं. मंगलवार तक करीब 21000 फिलिस्तीनी इजरायली सेना के हाथों मारे जा चुके हैं. ऐसे में भारत ने इस विस्फोट की घटना को गंभीरता से लिया है.