Muslim WorldTOP STORIES

प्रेम में पड़कर भारत से पाकिस्तान पहुंची अंजू पर पैसों की बारिश, तोहफे में मिला फ्लैट, खूब हो रहा है आवभगत

मुस्लिम नाउ ब्यूरो,नई दिल्ली

अंजू के भारत से पाकिस्तान जाने को लेकर हर दिन नई-नई खबरें आ रही हैं. इस क्रम में नई खबर है कि पाकिस्तान में फातिमा बनने वाली अंजू पर पैसों की बारिश हो रही है. उसे तोहफे में कई कीमती चीजें मिली हैं.

दरअसल, अंजू और नसरुल्लाह लव स्टोरी के डिनर के वीडियो के बाद पाकिस्तान के सिंध प्रांत के पत्रकार दिलीप कुमार खत्री ने ट्विटर पर दो और वीडियो शेयर किए हैं.

उन्होंने ट्विटर पर शेयर किए गए वीडियो और फोटो के बारे में बताते हुए लिखा, पाकिस्तान के प्रमुख बिजनेसमैन ने शादी के बाद अंजू को 10 मंजिला अपार्टमेंट में 40 लाख रुपये का फ्लैट गिफ्ट किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक जाने-माने पाकिस्तानी बिजनेसमैन ने अंजू को पहले कपड़े और शॉल दिए. फिर फ्लैट के कागजात सौंपे.

हालांकि, इस पाकिस्तानी बिजनेसमैन के बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है. यह भी पता नहीं चला है कि किस स्थानीय कारोबारी ने अंजू को फ्लैट गिफ्ट किया है? हालांकि पत्रकार दिलीप कुमार खत्री ने भी अंजू पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने ट्वीट में लिखा, अंजू को शादी के ढेर सारे तोहफे मिले, लेकिन फोकस चेहरे पर है, क्या वह खुश है?

पहले अंजू के पाकिस्तानी दोस्त नसरुल्ला ने कहा था, उसका उससे शादी का कोई इरादा नहीं है. वह 20 अगस्त को भारत लौट जाएगी. मगर बाद में निकाह की खबरें सामने आईं.

अंजू हाल ही में अपने फेसबुक फ्रेंड और प्रेमी नसरुल्लाह से मिलने पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा पहुंची थी. इसके बाद खबर आई कि उन्होंने इस्लाम कबूल कर लिया है और नसरुल्लाह से शादी कर ली है. कुछ दिन पहले पारंपरिक इस्लामिक पोशाक पहने अंजू उर्फ ​​फातिमा का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वह अपने प्रेमी और अब पति नसरुल्लाह और उसके दोस्तों के साथ दावत करती नजर आ रही थी. 34 साल की अंजू का जन्म यूपी के कैलूर गांव में हुआ है. वह राजस्थान के अलवर जिले में रहती थीं. साल 2019 में अंजू और नसरुल्लाह फेसबुक पर दोस्त बने थे. अब यह दोस्ती शादी मंे बदल गई है.