Farishton की आड़ में एआर रहमान को निशाना बनाने की कोशिश, खतीजा का धूम मचाना जारी
‘जय हो’ गाने से भारत का विश्व संगीत में डंका बजाने वाले संगीतकार एआर रहमान ( A R Rahman) की बिटिया भी सुरों की मल्लिका हैं. हमेशा हिजाब में रहने वाली रहमान की सुपुत्री खतीजा रहमान (Khatija Rahman) का गाना ‘फरोशतों’ इस समय सोशल मीडिया पर धूम मचाए है. एक पखवाड़े में इसे तकरीबन दो लाख लोगों ने देखा. हालांकि, एआर रहमान के एक पुराने काम के बहाने कुछ लोग खतीजा के गाने को विवादास्पद में घसीटने की कोशिश में हैं.
खतीजा रहमान का गाया गाना ‘फरिश्तों ओ शाहे मदीना, मेरा सलाम कहना’ बेहद खूबसूरत है और पूरे फील से गाया गया है. 3ः36 सेकंड के इस गाने को लिखा है मुन्ना शौकत अली ने और म्यूजिक दिया है खतीजा के वालिद एआर रहमान ने. इस गाने को 25 अक्तूबर को जारी किया गया, जबकि यूट्यूब पर अप लोड किया 28 अक्तूबर को. खबर लिखने तक 183,223 लोग देख चुके थे. खतीजा ने इसी साल अगस्त में ट्वीटर ज्वाइन किया है. अब तक उनके 1,472 फाॅलोवर्स बन चुके हैं.
‘फरिश्तों’ में उनकी सुरीली आवाज सुनकर लगता है, वह बहुत आगे जाएंगी. उनके पहले गाने में ग्राॅफिक्स के जरिए एक लड़की की कहानी दिखाई गई है कि किन परिस्थितियों में वह पैदल भारत से मदीना पहुँचती है. ग्राॅफिक्स में दिखाई गई बच्ची मंदिरों के बीच से गुजरते हुए नजर आती है, जिससे पुजारी भी आशीर्वाद देते हैं.
उल्लेखनीय है कि तकरीबन डेढ़ दशक पहले एआर रहमान ने ईरानी निर्माता-निर्देशक माजिद मजीदी की फिल्म ‘मोहम्मद द मैसेंजर आफ गाॅड’ में म्यूजिक दिया था, जिसका इस्लामिक तंजीमों ने घंघोर विरोध किया. यहां तक कि उन्हें इस्लाम से खारिज करने का फतवा जारी किया गया. वह विवादास्पद फिल्म इस वर्ष 21 जुलाई को एक नए ओटीटी प्लेटफाॅर्म यानी आन लाइन सिनेमा ‘डाॅन’ पर रिलीज होने वाली थी. मगर विरोध के चलते समय रहते रोक लगा दी गई. अब खतीजा का गाना ‘फरिश्तोें’ को आधार बनाकर आलिमों का एक गुट गलत फहमी फैला रहा कि एआर रहमान ने अपने यूट्यूब चैनल पर माजिद मजीद की विवादास्पद फिल्म अप लोड की है, जबकि रहमान का यूट्यूब चैनल खंगालने पर ऐसा कुछ नहीं मिला. दूसरी तरफ पिछले कई वर्षों से वह विवादास्पद फिल्म यूट्यूब पर मौजूद है. इसे वहां से हटाने के लिए मुंबई की इस्लामिक संस्था रजा अकादमी एवं muslimnow.net आवाज बुलंद कर चुका है. (Pic socil Media)
MUSLIM NOW का असरः महाराष्ट्र सरकार ने Muhammad: The Messenger of God के प्रदर्शन पर रोक लगाने के लिए केंद्र को लिखा पत्र
मकसद
दरअसल, muslim now group का मकसद है, आपको बदलते जमाने, चुनौतियों से रूबरू कराना. जरूरत के हिसाब से आपकी आवाज बनना भी.
हम ऐसी सूचनाएं एवं ख़बरें साझा करते हैं, जिसे मेन स्ट्रीम मीडिया न्यूज़ नहीं मानता या अपने हिसाब से तोड़-मरोड़ कर पेश करता है. इस डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिए हम समय पर उन्हें भी आईना दिखाते हैं.
कोशिश है-आपकी सोच, आपकी आवाज बनने की. यह तभी मुमकिन है और लंबा चलेगा, जब हमें आपका सहयोग, सहायता, समर्थन और साथ मिलता रहे. याद रखें ऐसे मंच को जिंदा रखना वक्त की मांग है.
आप हम तक इस तरह मदद पहुंचा सकते हैं.
- हमारी www.muslimnow.net को आर्थिक सहयोग-विज्ञापन दें. इसके लिए ‘डोनेशन’ बटन पर क्लिक करें. खुलने पर बैंक अकाउंट डि टेल सामने आएगा.
- हर हफ्ते प्रकाशित होने वाली डिजिटल मैगज़ीन muslim now हासिल करने के लिए मात्र 200 रूपये का वार्षिक योगदान दें. इसकी वार्षिक मेंबरशिप लेने के लिए 8882595195 पर अपना व्हाटअअप नंबर, ई-मेल एड्रेस शेयर करें. भुगतान वेबसाइट www.muslimnow.net के ‘डोनेशन’ बाँक्स में दिए गए बैंक डि टेल के आधार पर करें.
- या इससे संबंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हम से उपर दिए गए मोबाइल नंबर पर भी संपर्क कर सकते हैं.
एक तरीके और है हमारी मदद करने का…
muslimnow.net वेबसाइट की खबरों के उपर-नीचे दिखने वाले ऐमजाॅन ( Amazon ) के बाँक्स पर क्लिक करने पर उसकी यानी ऐमजाॅन की वेबसाइट खुल जाएगी. इस तरीके से ऐमजाॅन की वेबसाइट खोलकर आप अपने लिए ख़रीददारी करने पर हमें मदद पहुंचा सकते हैं.
नोटः वेबसाइट अधिक से अधिक लाइक, शेयर एवं सब्सक्राइब करें.
शुक्रिया