किसानों का संघर्ष जीता, मोदी सरकार का घमंड टूटाः आफताब अहमद
मुस्लिम नाउ ब्यूरो, नूंह (हरियाणा )
हरियाणा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और नूंह से विधायक मेवात शहीदी दिवस पर मेवात के शहीदों को खिराजे अकीदत पेश करते हुए तीन कृषि कानून की वापसी की सरकार की घोषणा को किसान आंदोलन की बड़ी जीत बताया है. आफताब खुद भी इस आंदोलन में सक्रिय रहे हैं.
चैधरी आफताब अहमद ने मेवात के पुन्हाना में कांग्रेस विधायक चैधरी मोहम्मद इलियास व झिरका विधायक चैधरी मामन खान इंजीनियर साथ शहीद दिवस में शामिल हुए. उन्होंने शहीदों को याद किया. इस मौके पर चैधरी आफताब अहमद ने कहा कि मेवात के लोगों का देश की आजदी में निर्णायक योगदान रहा है. हजारों मेवातियों ने शहादत देकर देश को आजाद कराने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है.
इस दौरान तीनों कांग्रेस विधायकों, पीसीसी सदस्य चैधरी महताब अहमद, पूर्व विधायक शहीदा खान ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के जन्मदिन पर उन्हें भी खिराजे अकीदत पेश की. आफताब अहमद ने कहा कि भारत देश के विकास में इंदिरा गांधी का योगदान इतिहास के सुनहरे पन्नों पर दर्ज है. देश को परमाणु संपन्न बनाने में इंदिरा गांधी का उल्लेखनीय योगदान रहा है.
तीन कृषि कानूनों को मोदी सरकार द्वारा वापस लेने की घोषणा पर विधानसभा में कांग्रेस के उप नेता चैधरी आफताब अहमद ने कहा कि ये मोदी सरकार के अहंकार, गुरूर और तानाशाही रवैए की हार है. उन्होंने इसे किसानों, किसान संगठनों, कांग्रेस व अन्य विपक्षी दलों की जीत करार दिया. आफताब अहमद ने कहा कि किसान आंदोलन शांति पूर्वक चला. ये ऐतिहासिक था.
आफताब अहमद ने कहा कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के सहयोग को हमेशा किसान याद रखेंगे. राहुल गांधी पहले दिन से ही किसानों के लिए संघर्ष कर रहे थे. उन्होंने प्रियंका गांधी व दीपेंद्र हुड्डा के प्रयासों को भी सराहते हुए कहा कि किसानों के लिए दोनों का संघर्ष सभी ने देखा. बता दें कि आफताब अहमद खुद और उनके साथी विधायक मोहम्मद इलियास व मामन खान किसानों के संघर्ष में साथ दिखे. इस दौरान विधायक आफताब अहमद ने कहा कि आज बीजेपी के उन लोगों को शर्म आ रही होगी जिन्होंने किसानों के पुतले जलाए और उन्हें देशद्रोही करार दिया था.
नूंह विधायक आफताब अहमद ने कहा कि मोदी सरकार को सात 700 किसानों की मौत का भी हिसाब देना होगा. बीजेपी सरकार सभी शहीद किसान परिवारों को सरकारी नौकरी और आर्थिक सहायता प्रदान करे.आफताब अहमद ने कहा कि मोदी सरकार को नोट बंदी, कोरोना काल में लाखों मौतों के लिए भी माफी मांगनी चाहिए, क्योंकि देश को इससे बड़ा नुकसान उठाना पड़ा है.
पुन्हाना विधायक चैधरी मोहम्मद इलियास ने कहा कि बीजेपी सरकार जनता के पैमाने पर पूरी तरह से विफल साबित हो चुकी है. बीजेपी राज में आम आदमी खून के आंसू रो रहा है, घर चलाना लोगों के लिए मुश्किल हो रहा है. उन्होंने कहा कि अगली सरकार कांग्रेस की बनने जा रही है.
फिरोजपुर झिरका विधायक चैधरी इंजीनियर मामन खान ने कहा कि आज हर वर्ग बीजेपी राज में परेशान है. बेरोजगरी में हरियाणा नंबर एक हो गया है. कानून व्यवस्था शून्य है. व्यापारी और कर्मचारी भी सड़कों पर है. किसान को एक साल तक प्रताड़ित किया गया है. अब बीजेपी सरकार की पोल खुल गई है.