Muslim WorldReligion

फारूक अब्दुल्ला उमरा करने के लिए मक्का रवाना, कैटरिंग कंपनियां मदीना मंे इफ्तार कराएंगी मुहैया

मुस्लिम नाउ ब्यूरो, जम्मू

नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला उमराह करने के लिए मक्का रवाना हो गए. मक्का के अलावा, उन्हें मदीना में पैगंबर (सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम) की जियारत का सम्मान भी मिलेगा. नेशनल कांफ्रेंस पार्टी के एक नेता ने कहा कि श्रीनगर लोकसभा क्षेत्र से सांसद फारूक अब्दुल्ला अपने पार्टी सहयोगी एजाज जान के साथ यात्रा कर रहे हैं.

फारूक अब्दुल्ला के बेटे और नेकां के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने फेसबुक पर एक पोस्ट में लिखा कि डॉ. फारूक अब्दुल्ला उमरा करने के लिए हरम शरीफ के लिए रवाना हो रहे हैं. पवित्र यात्रा में उनके साथ एजाज जान भी हैं. अल्लाह उनकी दुआ कुबूल फरमाए और उनका ईमान मजबूत करे. उन्होंने दोनों नेताओं की कुछ तस्वीरें भी साझा कीं हैं.

रमजान का पवित्र महीना आने वाला है. ऐसे में सऊदी अरब समेत पूरी दुनिया में रमजान की तैयारियां शुरू हो गई हैं. हाल में खबर आई है कि कैटरिंग कंपनियां सऊदी अरब के मदीना में पैगंबर की मस्जिद में पिछले साल की तरह ही रमजान में इफ्तार का आयोजन करेंगी. अल-वतन अखबार के मुताबिक, कैटरिंग कंपनियों ने इफ्तार टेबल के लिए ऑफर जारी किए हैं.

मस्जिद नबवी में इफ्तार का आयोजन कल्याणकारी संगठन करेंगे. कई कैटरिंग कंपनियों ने इफ्तार पैकेज की कीमत 7 रियाल (150 रुपये से अधिक) रखी है. मस्जिद नबवी का प्रबंधन इफ्तार टेबल के लिए परमिट जारी करेगा और कैटरिंग कंपनियां इफ्तार के पैकेट उपलब्ध कराने का अनुबंध करेंगी.मस्जिद नबावी को कंपनियों के लिए चार जोन में बांटा जाएगा. हर जोन में इफ्तार के पैकेट मुहैया कराने वाली अलग-अलग कंपनियां होंगी.

यह भी पढ़ें – रमजान में सेहरी का क्या महत्व है, बिना सेहरी रोजे रखे जा सकते हैं