CultureMuslim WorldReligion

फीफा वर्ल्ड कप 2022: फुटबाल स्टेडिय में पढ़ी जा रही नमाज, तस्वीरें वायरल होने पर कतर की हो रही तारीफ

मुस्लिम नाउ ब्यूरो, नई दिल्ली

भारत में कभी-कभार सार्वजनिक जगहों पर कुछ लोगों के नमाज पढ़ने पर बवाल काटने वालों के लिए कतर मंे रविवार से शुरू हुआ फीफा वर्ल्ड कप 2022 किसी नसीहत से कम नहीं.कतर में जिस स्टेडियम में फुटबॉल मैच नहीं होते, वहां दुनिया भर से आए मुस्लिम दर्शकों के लिए सामूहिक नमाज आयोजित की जाती है.

ऐसा ही एक वीडिया सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसपर कतर सरकार की खूब तारीफ हो रही है. इस वीडियो मंे सौकड़ों की संख्या में इमाम के पीछे खड़े होकर नमाजी नमाज अदा कर रहे हैं. यही नहीं 220 बिलियन डॉलर खर्च कर महंगा फुटबॉल का महाकुंभ आयोजित करने के बावजूद कतर ने अपने इस्लामिक कानून से कोई समझौता नहीं किया है. हद यह कि महिलाओं के छोटे कपड़े पहनकर घूमने और बियर की बिक्री पर भी कोई समझौता नहीं किया गया है. फीफा के दौरान भी इसपर प्रतिबंधित लगा रहेगा.

बता दें कि इस समय कतर मंे तकरीबन 30 लाख विदेशी फीफा वर्ल्ड कप 2022 का आनंद उठाने के लिए मौजूद हैं. इसमें मुस्लिम देशों से कहीं अधिक यूरोपीय, अमेरिकी, आस्ट्रेलिया और एशियाई देशों के गैर मुस्लिम दर्शकों का जुटान है.

कतर के इस्लामिक रूल को सख्ती से फालो करने पर अल्टन्यूज के जुबेर खान अपने फेसबुक वाल पर तारीफ में लिखते हैं-फीफा वर्ल्डकप-2022 की मेजबानी कर रहे कतर में गजब का रवैया दिखा है.. वो अपनी रवायतों से समझौता करने को कतई तैयार नहीं हैं, भले ही इस मेगा इवेंट के लिए रिकॉर्ड 220 बिलियन डॉलर की भारी रकम खर्च कर रहा है.महिला दर्शकों के लिए छोटे कपड़ों में एंट्री बैन रहेगी, बियर की बिक्री बैन रहेगी, कुरान-ए-करीम की तिलावत से इवेंट का आगाज हुआ.. ऐसा जिगरा और जज्बा महज 30 लाख की आबादी वाले मुल्क का दिखाना, वाकई काबिले-तारीफ है.