Culture

पूर्व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री डॉ. शकील अहमद ने मोहन भागवन पर छोड़ा तीर, बोले-अच्छा है 48 करोड़ मुसलमान भारत में शामिल हो जाएंगे

मुस्लिम नाउ ब्यूरो, नई दिल्ली, पटना

देश के पूर्व गृह राज्य मंत्री डॉ.शकील अहमद ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के अखंड भारत वाले बयान पर चुटकी ली है .मौका था बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व प्रवक्ता और कांग्रेस नेता अरशद अब्बास के निवास स्थान पर दावत इफ्तार का.

इस अवसर पर पूर्व केन्द्रीय मंत्री ने व्यांगात्मक लहजे में कहा कि आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के अखंड भारत के बयान का मैं स्वागत करता हूं. आरएसएस को चाहिए कि यह काम 15 साल में नहीं बल्कि इसी वर्ष कर देना चाहिए.क्योंकि अखंड भारत बनने से करीब 48 करोड़ मुसलमान भारत में शामिल हो जाएंगे. बता दें कि हाल में मोहन भागवत का एक बयान आया था जिसमें उन्होंने 2040 तक आरएसएस के अखंड भारत का सपना साकार होने की बात कही थी. उन्होंने कहा था कि जिस दिशा में तेजी से काम हो रहा है, उससे अखंड भारत का सपना साहाकर हो जाएगा. हालांकि उनके इस बयान की खूब ले-दे हो रही है. कई नेताओं ने भी उनके बयान की आलोचना की है. सोशल मीडिया पर भी यह बयान खूब चर्चा में है.

इधर, इफ्तार पार्टी में डा.शकील अहमद ने गत दिनों राजस्थान , मघ्यप्रदेश समेत अन्य राज्यों में सामाजिक सौहार्द बिगड़ने पर कहा कि यह प्रशासन और सरकार की चूक है. मघ्यप्रदेश की सरकार द्वारा एक समुदाय को निशान बना कर घरों को बुलडोजर से गिराना संविधान का उल्लंघन है.डा शकील ने कहा कि इफ्तार पार्टी आपसी सौहार्द ,भाईचारा,गंगा जमुनी तहजीब का प्रतीक है.भारत की यही पहचान है कि किसी समुदाय का पर्व हो उसमें दोनों समुदाय मिल जुल कर पर्व मनाते हैं.

किशनगंज के सांसद डा.जावेद ने रामनवमी के दिन निकले जूलूस में देश की गंगा जमनी संस्कृति को नुकसान पहुंचाने पर अफसोस का इजहार किया.इफ्तार पार्टी में अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी के महासचिव तारिक अनवर ,पूर्व मंत्री श्याम रजक , पूर्व मंत्री डा ईशा , पूर्व विधायक भावना झा , विधायक डा.अजय कुमार ,पूर्व विधायक श्याम सुंदर सिंह धीरज , गुरूदयाल सिंह ,मो फहीम अहमद ,नजमुल हसन नजमी, आफाक खान,गुफरान आजम ,वेंकेटेश रमण ,धंनजय शर्मा ,आशुतोष शर्मा , सिद्वार्थ क्षत्रिय ,एसएम शरफ ,अजमी बारी ,डा ज्योति , मुन्ना शाही ,नवाब आलम, डा कमल देव , बलदेव नायारण शुक्ला , सुमन मालिक ,अफजाल कादरी समेत अन्य कॉग्रेसी नेता मौजूद थे.

नीतीश ने दी इफ्तार दावत, कई दल के नेता पहुंचे

उधर, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री आवास में रमजान के अवसर पर रोजेदारों को दावत-ए-इफ्तार पर आमंत्रित किया. दावत-ए-इफ्तार में बड़ी संख्या में रोजेदारों एवं गणमान्य व्यक्तियों ने शिरकत की. इस मौके पर इफ्तार के पहले मित्तन घाट के सज्जादानशीं हजरत सैयद शाह शमीमउद्दीन अहमद मुनअमी ने रमजान एवं रोजे की महत्ता पर विस्तार से प्रकाश डाला और सामूहिक दुआ की. इस अवसर पर मुख्यमंत्री सहित आमंत्रित अतिथियों ने सामूहिक दुआ में शामिल होकर राज्य की तरक्की, प्रगति, आपसी भाईचारे एवं मोहब्बत के लिए खुदा-ए-ताला से दुआ कीं.

ediapics social media

मुख्यमंत्री ने बारी-बारी से तमाम अतिथियों एवं रोजेदारों का स्वागत किया.

इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस, पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी, जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद संजय जायसवाल, विधान पार्षद रामचन्द्र पूर्वे, जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा सहित कई मंत्री उपस्थित थे.

उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान, ग्रामीण कार्य मंत्री जयंत राज, पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन, बिहार राज्य सुन्नी वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष मोहम्मद इशार्दुल्लाह, हज कमिटी के चेयरमैन मोहम्मद इलियास सहित अन्य विधायक और अधिकारी उपस्थित थे.

मुख्यमंत्री ने मीडिया से बातचीत में कहा कि आप सभी को इस अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं.उन्होंने कहा कि प्रत्येक वर्ष इसका आयोजन होता रहा है. पिछले दो वर्षों से कोरोना के कारण इफ्तार का आयोजन नहीं हो पा रहा था. आज के आयोजन में राज्य के विभिन्न जगहों से कई लोग आए हैं.