EducationMuslim WorldTOP STORIES

गाजीपुर: मोहम्मद आमिर अंसारी 23 साल की उम्र में बने भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र के वैज्ञानिक

मुस्लिम नाउ ब्यूरो, गाजीपुर

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिला के मोहमदाबाद के पारस गांव निवासी मोहम्मद आमिर अंसारी ने बड़ा कारनमा अंजाम दिया है. महज 23 साल की उम्र मंे बड़ा कारनमा अंजाम देने की वजह से उनकी हर तरफ तारीफ हो रही है.

अकील अंसारी के 23 वर्षीय पुत्र मोहम्मद आमिर अंसारी मुंबई स्थित भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र केलिए बतौर युवा वैज्ञानिक चयन किए गए हैं.

मोहम्मद आमिर के अनुसार,उनके बचपन का सपना वैज्ञानिक बनने का था. वह भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र में बतौर विज्ञान काम करने केलिए छात्र जीवन से ही उत्सुक थे. लेकिन बार्क की परीक्षा भारत की कठिनतम परीक्षाओं में से एक है. बावजूद इसके आमिर इस परीक्षा को पास करने में कामयाब रहे.

बता दूं कि महान वैज्ञानिक एपीजे अब्दुल कलाम भी भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र के प्रोडक्ट थे.मोहम्मद आमिर अंसारी की इस उपलब्धि पर सोशल मीडिया में उनकी खूब तारीफ हो रही है. उनके वैज्ञानिक बनने की जानकारी ट्विटर पर जैद हुसैन ने साझा की है. जब कि अपना मोहम्मदाबाद फेसबुक पर भी यह जानकारी साझा की गई है.