NewsTOP STORIES

मोहम्मद शमी के विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल में 7 विकेट लेने पर क्या बोले क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर, पीएम मोदी और दूसरे दिग्गज ?

मुस्लिम नाउ ब्यूरो, नई दिल्ली

मुंबई के वाणखेड़े स्टेडियम में खेले गए विश्व कप 2023 के पहले सेमीफाइनल में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के रिकाॅर्ड सात विकेट लेने पर पूरा भारत उन्हें शाबाशी दे रहा है. इसमें देश के क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर हों या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, किसी ने भी मोहम्मद शमी की इस बेहतरीन उपलब्धि पर प्रशंसा करने में देर नहीं लगाई. यही नहीं आम तो आम खास लोगों की तरफ से अभी भी मोहम्मद शमी की तारीफों के पुल बांधे जा रहे हैं. सोशल मीडिया प्लेटफाॅर्म मोहम्मद शमी की तारीफ से भरे पड़े हैं.

मोहम्मद शमी के वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में सात विकेट लेने पर क्रिकेट के दिग्गज सचिन तेंदुलकर ने उनकी तारीफ में एक्स पर  कहा-‘‘यह कैसा शमी-फाइनल!!!!!! शानदार बल्लेबाजी और शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन के साथ भारत फाइनल में पहुंच गया.’’

पिता की तरह उनकी बेटी सारा तेंदुलकर भी टीम इंडिया की इस उपलब्धि की तारीफ करने में पीछे नहीं रहीं. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा-‘‘भारत जीत गया हम कप के लिए आ रहे हैं बधाई हो टीम इंडिया
सारा ने अपने इस ट्विट को मोहम्मद शमी और विराट कोहली को भी टैग किया है. विराट ने भी इस सेमीफानल में अपना रिकाॅर्ड शतकों का अर्धशतक पूरा किया. वह सचिन तेंदुलकर से आगे निकल गए हैं.

मोहम्मद शमी की उपलब्धि पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उनकी जमकर तारीफ की है. अपने एक ट्वीट में कहा-‘‘आज का सेमीफाइनल शानदार व्यक्तिगत प्रदर्शन की वजह से और भी खास हो गया है.
शमी द्वारा गेंदबाजी. इस खेल में और विश्व कप के माध्यम से क्रिकेट प्रेमियों द्वारा आने वाली पीढ़ियों तक इसे याद रखा जाएगा.शमी ने अच्छा खेला.’’

भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर मोहम्मद कैफ ने सोशल मीडिया पर लिखा है-एक हफ्ते के सेमीफाइनल में 7 विकेट, मैच विनर हारकर भारत खुशनसी. मोहम्मद शमी.’’

भारत के एक अन्य पूर्व खिलाड़ी सुरेश रैना ने ट्विट किया है-शमी भाई, 1400 मिलियन भारतीय हैं, उन्हें आप पर गर्व है. ’’

मोहम्मद शमी की इस उपलब्धि पर बीसीसीआई के अधिकारिक ट्विटर हैंडल से भी उनकी तारीफ में कुछ बातें कही गई है. मोहम्मद शमी की तारीफ करने वालों की फेहरिस्त में अमिताभ बच्चन, दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज, उत्तर प्रदेश पुलिस,आईपीएस पंकज नैन भी शामिल हैं.
विनीत नामक एक ट्विटर हैंडल ने मोहम्मद शमी के सात विकेट लेने पर कप्तान रोहित शर्मा द्वारा उन्हें गोद में उठाने का एक दिल छूने वाला फोटो साझा किया है. इस फोटो पर उन्हें टिप्पणी की है-‘‘अंतिम चार के लिए क्वालीफाई करने के बाद कप्तान रोहित शर्मा और मोहम्मद शमी के बीच एक बड़ा पल देखने को मिला.’’