Religion

Hajj 160 देशों के 10 हजार लोग होंगे शामिल, बिना परमिट मक्का, मीना, अराफ़ात में दाखिले पर पाबंदी

ब्यूरो रिपोर्ट।
कोरोना महामारी की वजह से तमाम तरह की बंदिशों के बीच सउदी अरब में 29 जुलाई से हज प्रक्रिया शुरू हो रही है। इस बार सउदी अरब में रहने वाले 160 देशों के केवल दस हजार लोग  इसमें शामिल होंगे, जिसकी तैयारियाँ अंतिम दौर में हैं। हज के दौरान बिना परमिट मक्का, मुजदलिफा, अराफ़ात एवं मीना में प्रवेश पर पाबंदी होगी।
  हालांकि, सउदी अरब के हज एवं उमरा मंत्री मोहम्मद सालेह बिन ताहिर ने अब तक खुलासा नहीं किया है कि देश के वे कौन दस हजार खुशनसीब हैं जिन्हें हज करने का मौका मिलेगा। बावजूद इसके हज के लिए आवेदन करने वालों को सात दिनों के लिए ‘होम आइसोलेशन’ में रहने की हिदायत दी गई है। हज के बाद भी उन्हें 14 दिनों तक होम क्वरंटीन रहना होगा। साथ ही हज करने वालों कोे भारत के ‘आरोग्य सेतु’ की तर्ज पर सउदी अरब के कोनोरा संक्रमितों का पता लगाने वाले ऐप को भी अपने मोबाइल पर डॉउनलोड करने को कहा गया है। ऐसी तमाम तरह के दिशा-निर्देश कोरोना संक्रमण के कारण दिए गए हैं। खबर लिखने तक सउद अरब में कोरोना के कुल  2,53,349 रोगी थे जिनमें से 2,03,259 ठीक हो चुके हैं। संक्रमण से अब तक वहां 2,525 लोगों की मौत हो चुकी है।


  महारोग के फैलाव को देखते हुए इस बार वार्षिक हज में हाजियों की संख्या सीमित रखी गई है। पिछले साल 2.5 मिलियन लोगों ने हज किया था। स्वास्थ्य सुरक्षा की दृष्टि से हाजियों के लिए अराफ़ात के रेस्टहाउस में खास इंतजाम किया गया है। हज मंत्री मोहम्मद सालेह बिन ताहिर ने बताया कि इस दफा 65 वर्ष से कम उम्र के लोग ही हज कर पाएंगे। बुजुर्गों के हज पर पाबंदी लगाई गई है। इससे संबंधित कई तरह की हिदायतें संभावित हाजियों को सोशल मीडिया पर दी जा रही हैं। उनसे कहा गया है कि 29 जुलाई को मगरिब की नमाज से पहले अपने बाल और नाखून साफ कर लेंगे।

तस्वीरें सोशल मीडिया से
यह भी पढ़ेंःइस बार भी होगा हज, पर हाजियों की संख्या होगी सीमित

नोटः वेबसाइट आपकी आवाज है। विकसित व विस्तार देने तथा आवाज की बुलंदी के लिए आर्थिक सहयोग दें। इससे संबंधित विवरण उपर में ‘मेन्यू’ के ’डोनेशन’ बटन पर क्लिक करते ही दिखने लगेगा।
संपादक