Muslim World

हल्द्वानी हिंसा: हैदराबाद के छह नौजवान कौन हैं जो पीड़ितों में बांट गए 100-200 के नोटों की गड्डियां

मुस्लिम नाउ ब्यूरो, देहरादून

आम तौर से ऐसा होता नहीं है. प्रभावितांे को मदद पहुंचाने वाले अक्सर अपनी पहचान नहीं छुपाते. मगर इसके उलट हल्द्वानी में देखने को मिला. सलमान खान नाम के एक युवा के नेतृत्व में हैदराबाद के आधा दर्जन नौजवान नोटों से भरे बैग लेकर प्रीड़ितों के बीच पहुंचे और गलियों में घूम-घूम कर उनमें 100 और 200 के नोटों की गड्डियां बांटीं.

हालांकि कुछ देर के लिए हल्द्वानी पुलिस ने उन्हंे हिरासत में भी लिया, पर बाद में छोड़ दिया.दरअसल, पूरा मामला यूं है कि हाल के दिनों में हल्द्वानी की एक मस्जिद और उसमें चलने वाले मदरसे को अवैध बताकर शासन-प्रशासन ने जमींदोज कर दिया था. यहां तक कि उसमें रखे मजहबी और दूसरे सामान भी निकालने की मोहलत नहीं दी गई.

इससे स्थानीय मलिक बाग के लोग इतने खफा हुए कि उन्होंने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया. प्रशासन के अनुसार, ‘दंगाईयों’ ने कई गाड़ियां फूंक दीं और हमलाकर 50 से अधिक पुलिस कर्मियों को गंभीर रूप से घायल कर दिया.

पुलिस की जवाबी कार्रवाई में न केवल पांच मुस्लिम मारे गए, जांच के नाम पर इलाके के मुसलमानों को प्रताड़ित भी किया गया. मुस्लिम संगठनों का आरोप है कि पुलिस प्रशासन की दहशत के कारण कई लोगों को घर बंद कर पास के शहरों में रिश्तेदारों के यहां शरण लेनी पड़ी.

पुलिस की सख्ती की वजह से देश के दूसरे मुस्लिम संगठन वहां के पीड़ितों के बीच काम नहीं कर पा रहे हैं. इसी बीच एक ऐसा वीडियो सोशल मीडिया में तैरने लगा जिससे देश के सारे मुसलमान हैरत में हैं.वायरल वीडियो में सलमान खान नाम के एक युवा के नेतृत्व में हैदराबाद के छह नौजवान रूपयों से भरे बैग लेकर हल्द्वानी की गलियों में घूमते दिखाई दिए.

यही नहीं वीडियो में वे स्थानीय लोगों से पूछकर न केवल पीड़ियों के घर जाते दिख रहे हैं, बल्कि उनके नुकसान के बारे में दरयाफ्त कर उसी हिसाब से उन्हें 100 और 200 के नोटों की गड्डियां देते भी दिखाई दे रहे हैं. वीडियो के एक हिस्से में दिख रहा है कि जब एक महिला अधिक रोने लगी तो हैदराबाद से आए युवाओं ने नोटों की कई गड्डियां उसे सौंप दीं.

इस वीडियो के वायरल होते ही हैदराबाद के युवाओं की सोशल मीडिया पर खूब तारीफ हो रही है. इसपर लगातार कमेंट आ रहे हैं. एक्स पर शेर आजम नूरी ने प्रतिक्रिया में लिखा है-‘‘आज जुर्म करने वाला भी शर्मिंदा होगा़.क्यूँ की रुमुस्लिम नौजवानों की टोली हल्द्वानी पहुंच गई हैं मज़लूमो की मदद करने.

या अल्लाह आलम ए इस्लाम की हिफाज़त फरमाए आमीन .इसी तरह एक अन्य यूजर द मुस्लिम ने लिखा-‘‘सलमान खान एक अल्लाह का बंदा हल्द्वानी के पीड़ित लोगों को 100 – 100 की 200-200 के नोट की गड्डियां बांट रहा है अल्लाह इनकी हिफाजत करे.’’

हालांकि इसी दौरान हैदराबाद के इन नौजवानों के हल्द्वानी पुलिस द्वारा हिरासत में लिए जाने की खबर भी सोशल मीडिया आई. बाद में सलमान खान ने एक वीडियो जारी कर बताया कि वहां माहौल अब सामान्य है. पुलिस वाले अच्छा काम कर रहे हैं. सलमान ने बताया कि उन्हें कुछ देर के लिए हिरासत में जरूर लिया गया था, पर पूछताछ के बाद रिहा कर दिया गया.

सलमान ने अपने इस वीडियो में भड़काने वालों से सावधान रहने की भी सलाह दी है. उनके वीडियो से लगता है कि वे किसी संस्था से जुड़े हैं, पर वह संस्था कौन है, क्या करती है और वे खुद कौन हैं, इस बारे में वीडियो में कोई संकेत नहीं दिए गए हैं. बावजूद इसके हैदराबाद के नौजवानों से संबंधित यह वीडियो मुसलमान एक दूसरे को खबू साझा कर रहे हैं.

ALSO READ Haldwani : मस्जिद-मदरसा ढहाने को क्या मीडिया का गलत इस्तेमाल किया गया ?

हल्द्वानी में नहीं मिली जुमा के नमाज की इजाजत, कर्फ्यू में ढील

हल्द्वानी: मुसलमानों का पलायन,पुलिस कार्रवाई से डरे,मुस्लिम संगठनों का दौरा