हरियाणा : पहले दिन 1610 लोग हज यात्रा पर सऊदी अरब रवाना
मोहम्मद यूनुस अलवी, मेवात/हरियाणा
हरियाणा और मेवात से बुधवार को 1610 लोग हज यात्रा पर रवाना हुए. हाजियों को हज यात्रा पर रवाना करने के लिए हरियाणा हज कमेटी के चेयरमैन मोहसिन चौधरी दिल्ली हवाई अड्डा पर पहुंचे, जहां उन्होंने हज यात्रा पर जाने वाले सभी को मुबारकबाद दी. हज यात्रा के दौरान किसी भी तरह की समस्या आने पर उन्हें अवगत कराने की बात कही.
हरियाणा हज कमेटी के चेयरमैन मोहसिन चौधरी ने बताया कि इस बार हरियाणा का 2200 हाजियों का कोटा (आरक्षण) है. जिनमें से करीब 2210 लोगों ने आवेदन किया. 1932 का सिलेक्शन हुआ है. 160 को वेटिंग में रखा गया है.
उनका कहना है कि हरियाणा से हाजियों के लिए सऊदी अरब के लिए 31 मई, एक, दो, पांच और 6 जून को फ्लाईट रवाना होंगी. 31 मई को चार हवाई जहाजों के जरिय 1610 रवाना हो गए हैं. बाकी अन्य को भी उनके समय पर भेज दिया जाएगा-
चेयरमैन ने बताया कि हरियाणा की खिदमत के लिए 6 खादिमों को भेजा जा रहा है. हाजियों को आने वाली परेशानी के मौके पर सहयोग करेंगें. मेवात और हरियाणा के अधिक्तर हाज अजीजिया कैटेगरी में जा रहे है. मक्का में काबा से करीब 8 किलोमीटर की परिधि में उनके रिहाई का इंतजाम किया गया है.
जिनते में लोगों ने हज यात्रा के लिए आवेदन किया है उनमें से कोई शेष नहीं बचेगा. उनका कहना है कि इसकी जानकारी आखिर में मिलेगी. सभी हाजियों को कोरोना टीका व अन्य सभी जरूरी हिदायतों की तरबियती कैंपों में दे दी गई थी.