मुसलमानों के मसले पर बात किए बिना शांति का संदेश दे गए ऑल इंडिया सूफी सज्जादानशीन काउंसिल के चेयरमैन हजरत सैयद नसीरुद्दीन चिश्ती
मुस्लिम नाउ ब्यूरो, गया बिहार
ऑल इंडिया सूफी सज्जादानशीन काउंसिल के चेयरमैन हजरत सैयद नसीरूद्दीन चिश्ती ने कहा कि विश्व शांति में भारत की अहम भूमिका है. चिश्ती बिहार के गया में विश्व शांति सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे.उन्होंने कहा कि दुनिया में भारत इकलौता देश है जहां कई धर्म जाति और सभ्यता बसी हुई है. फिर भी भारत में शांति सद्भाव कायम है. हम वसुदेव कुटुम्बकम पर चलने वाले लोग हैं.
उन्होंने कहा कि कई देश ऐसे भी है जहां अनेक धर्म जाति लोग हंै फिर भी वे आंतरिक अशांति के शिकार हंै.चिश्ती ने कहा कि यह विडंबना है कि हर देश शांति की बात तो करता है, पर विनाशक हथियार बनाने की होड़ में लगा हुआ है. उन्होंने कहा कि यह गर्व की बात है कि हमारा देश और हमारी सरकारों ने अपनी आत्मरक्षा के साथ विकास के रास्ते को ज्यादा अहमियत दी. परिणामस्वरूप हमारे देश ने एयरबस और बोइंग जैसी कंपनियों के साथ दुनिया की सब सबसे बड़ी डील की है जिससे अमेरिका जैसे बड़े देशों में लाखों नौकरियां अर्जित हो रही हैं. एक हमारा पड़ोसी देश है जिस ने सिर्फ विनाशकारी हथियार बनाने की होड़ में अपनी देश की जानता को भूखे मरने की कगार पर लाकर खड़ा कर दिया है.
नसीरुद्दीन चिश्ती ने कहा कि हमें गर्व है कि हम दुनिया के सबसे खूबसूरत देश में रहते हैं, जहां सिर्फ शांति और मानवीय मूल्यों को अहमियत दी जाती है.आंत में हजरत सैयद नसीरूद्दीन ने कहा कि हमें धर्म से उपर अपने राष्ट्रहित को रखने की जरूरत है. धर्मगुरुओं को आमजन के साथ मिल कर देश की एकता अखंडता कायम करने के साथ देश की तरक्की में भी अपना योगदान देना चाहिए.
इन सबसे इतर नसीरुद्दीन चिश्ती ने मुल्क के मसलों पर कोई बात नहीं की. अभी देश का मुस्लिम कौम जिस तरह की चुनौतियों का सामना कर रहा है, उसका हल ढूंढे शांति का बातंे करना दूर की कौड़ी लाने जैसी है.
इन धर्मगुरुओं ने भी सम्बोधित किया
सनातन से आचार्य गोस्वामी सुशील, श्री संपूर्णानंद सरस्वती और पंडित रामाचार्य जी महाराज, बौद्ध धर्म से भिक्खु प्रज्ञादीप, इस्लाम धर्म से अतहर खान और एजाज़ अहमद असलम,सिख से सरदार परमपाल सिंह साबरा व सरदार सूरज सिंह नलवा और ईसाई से फादर डॉ. एमडी थॉमस व फादर जॉय पुलिकल एसजे, इंटरफेथ फोरम के अज़मत हुसैन खान आदि ने भी संबोधित किया.इससे पहले कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर और तिरंगा बैलून उड़ा कर किया गया.पीस एसोसिएशन ऑफ इंडिया के महासचिव इक़बाल हुसैन ने स्वागत भाषण के साथ अतिथियों का स्वागत किया. कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले लोगों को मोमेंटो और शॉल देकर सम्मानित किया गया.कार्यक्रम में प्रदीप जैन, अंकुश बग्गा एडवोकेट, लालजी प्रसाद,शब्बी शमसी, पूर्व वार्ड पार्षद संतोष सिंह, रिंकू सिन्हा, नवाब खान, आसिफ जफर, हलीम खान, मोती करीमी, असद परवेज उर्फ कमांडर, जावेद अख्तर, फैसल रहमानी, सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र कुमार, हफीज अख्तर, शाहिद खान, डॉक्टर अख्तर हुसैन, फौजी इमाम, डॉ. जेड खान, फुजैल अहमद सहित बड़ी तादाद में गयावासी मौजूद थे.