‘अबाया पहनना है तो मदरसा जाओ,’ प्रिंसपल के छात्राओं से यह कहने पर कश्मीर में मचा बवाल
मुस्लिम नाउ ब्यूरो, श्रीनगर
कर्नाटक के हिजाब का मुद्दा जिसने एक अंतरराष्ट्रीय विवाद खड़ा कर दिया था, अब कश्मीर घाटी में भी पहुंच गया है. इसको लेकर यहां बवाल मचा हुआ है.गुरुवार सुबह श्रीनगर के रैनावाड़ी के विशु भारती (वीबी) स्कूल की छात्राएं स्कूल प्रशासन के खिलाफ यह कहते हुए सड़कों पर विरोध प्रदर्शन करने उतर आईं कि उन्हें ‘अबाया’ पहनकर स्कूल परिसर में प्रवेश करने से मना कर दिया गया है. स्कूल प्रबंधन ने छात्रों से कहा कि उन्हें ऊपर से इसके लिए आदेश मिला है.
छात्राओं के अनुसार, हमें बताया गया है कि अगर उन्हें अबाया (सिर से तनतक ढकने वाला वस्त्र) पहनना है तो हमें मदरसे में जाना होगा. स्कूल प्रशासन हमसे कह रहा है कि हम स्कूल का माहौल खराब कर रहे हैं.
छात्राओं ने कहा कि उन्हें किसी भी ड्रेस में किसी के आने से कोई आपत्ति नहीं, पर उन्हें सिर ढकने से रोका जा रहा है. “आप लोग यहां का महौल खराब कर रहे हैं.द कश्मीरियत डाॅट काॅम की एक खबर के अनुसार, छात्राओं से कहा गया कि वो हिजाब पहनकर कांड करते हैं और अपने घर वालों का नाम खराब करते हैं.”
Abaya Controversy: Principal of Vishu Bharti School, #Rainawari explained the issue. We want a proper dress code to be followed by everyone.#JammuAndKashmir #Srinagar #Kashmir #India #MuslimGirls #school #Students pic.twitter.com/YZcMMxDIfJ
— Abdul Aziz🐲🐦 (@Azizk7Abdul) June 8, 2023
प्रिंसिपल पर छात्राओं का आरोप है कि लड़कियों ने हिजाब पहनकर स्कूल का माहौल खराब कर दिया है. उन्हें देशद्रोही तक कहा गया.
छात्राओं ने पूछा, हम जो पहनते हैं, उसके आधार पर हमें आंकने वाले वे कौन होते हैं ? खेल गतिविधियों और अन्य सह-पाठयक्रम गतिविधियों में हमारे साथ भेदभाव किया जा रहा है. छात्र स्कूल के अंदर धूम्रपान करते रहते हैं. किसी को इससे कोई समस्या नहीं, लेकिन जैसे ही छात्राएं अपनी पसंद का पालन करना शुरू करती हैं, लोगों को परेशानी होती है.
इस बीच, एक अभिभावक ने आरोप लगाया कि छात्र स्कूल के अंदर धूम्रपान करते हैं और स्कूल परिसर के अंदर अश्लीलता करते है.द कश्मीरियत द्वारा संपर्क किए जाने पर स्कूल के प्रिंसिपल ने कहा कि हिजाब को स्कूल में प्रतिबंधित नहीं किया गया है.
उनके अनुसार,हिजाब कोई मुद्दा नहीं है. हम उन्हें केवल अबाया हटाने के लिए कह रहे हैं, क्योंकि उनमें से कई रंगीन अबाया (पूरे शरीर को ढंकने) के साथ आ रही हैं. हिजाब यहां वर्जित नहीं है. हम केवल यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि हर छात्र एक ही ड्रेस कोड का पालन करे. उनका इस संबंध मंे सोशल मीडिया को दिया बयान भी वायरल हो रहा है. हालांकि इस दौरान वह छात्रों के धूम्रपान और अश्लील हरकत करने वाले आरोप के जवाब में कुछ नहीं कहतीं.