कर्बला अब्बासबाग पर अवैध अवैध : मौलाना कल्बे जवाद के एलान के बाद झुका लखनऊ प्रशासन
मुस्लिम नाउ ब्यूरो , लखनऊ
वक्फ कर्बला अब्बासबाग पर अवैध कब्जों और बिक्री की जांच कर कब्जे हटवाने का काम पांच सदस्यीय कमेटी करेगी. वक्फ संपत्तियों से अवैध कब्जे हटवाने और पैमाइश कराने की अनदेखी से नाराज मौलाना कल्बे जवाद के बृहस्पतिवार को जिलाधिकारी आवास तक व्हीलचेयर से मार्च निकालने के एलान के कुछ देर बाद जिलाधिकारी ने पांच सदस्यीय कमेटी का गठन कर दिया. कमेटी के गठन के बाद मौलाना ने आंदोलन को टाल दिया है.
दरअसल, वक्फ संपत्तियों पर अवैध कब्जों और वक्फ की जमीनों की पैमाइश के लिये जिलाधिकारी को कई बार पत्र भेजने के बाद भी पैमाइश न कराने से नाराज मौलाना कल्बे जवाद ने मंगलवार को अपने आवास पर पत्रकारों के सामने बृहस्पतिवार को जिलाधिकारी कार्यालय तक वहीलचेयर पर मार्च निकालने और बाद में कर्बला अब्बास बाग में अनिश्चितकालीन धरना शुरू करने का एलान किया था. मौलाना ने शाहदर मस्जिद की 27 बीघा जमीन भी शिया वक्फ बोर्ड को वापस करने की मांग करने के साथ ही ठाकुरगंज स्थित कर्बला अब्बास बाग की जमीन पर अवैध कब्जे और अवैध निर्माण पर चिंता जताई. उनका कहना है कि इससे पहले जिलाधिकारी ने आश्वासन देकर आंदोलन स्थगित करवा दिया था लेकिन कोई कार्यवाही न होने से कर्बला की जमीन पर अवैध बिक्री और कब्जों का सिलसिला थम नही रहा है. कमेटी के गठन के बाद मौलाना आंदोलन को टाल दिया है. इस मौके पर शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन अली जैदी, शमील शम्सी, आदिल फराज आदि मौजूद रहे.
मौलाना सैयद कल्बे जवाद नकवी की प्रेस कांफ्रेंस के कुछ देर बाद ही जिलाधिकारी ने पांच सदस्यीय राजस्व टीम का गठन कर दिया. ये कमेटी कर्बला की जमीन की स्थलीय व अभिलेखीय जांच कर मौके पर किये गये अवैध कब्जे की प्रकृति को लेकर रिपोर्ट तीन दिन के भीतर प्रशासन को मुहैयर कराएगी ताकि आगे की आर्यवाही की जा सके. कमेटी में नायब तहसीलदार अमित त्रिपाठी, राजस्व निरीक्षक राजेश सिंह, श्रीकांत, क्षेत्रीय लेखपाल मतलूब अहमद, लेखपाल अनूप शुक्ला और प्रिंस राजी को शामिल किया गया है.