चलती ट्रेन में मॉब लिंचिंग मामले में ओवैसी ने आरएसएस पर साधा निशाना, कहा, ‘ये है हजार साल की जंग’
मुस्लि नाउ ब्यूरो,नई दिल्ली
चलती ट्रेन में हुई मॉब लिंचिंग की घटना को लेकर एआईएमआईएम प्रमुख ने आरएसएस पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि इसके लिए मोहन भागवत जिम्मेदार हैं.
मुरादाबाद के एक कारोबारी के साथ चलती ट्रेन में हुई मॉब लिंचिंग की घटना पर एआईएमआईएम ने शनिवार को आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत पर निशाना साधा. ट्रेन में असीम हुसैन के साथ हुई मारपीट के लिए एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी और पार्टी के अन्य नेताओं के इस मामले में संघ प्रमुख मोहन भागवत को जिम्मेदार ठहराया है.
असदुद्दीन ओवैसी शनिवार को ट्वीट कर कहाए श्आसिम हुसैन को ट्रेन में पीटा गयाए उनके कपड़े उतरवाए गए और उन्हें जेएसआर के नारे लगाने पर मजबूर किया गया. आरएसएस के मोहन ने श्हजार साल की जंगश् का जि़क्र किया थाए क्या ये उसी जंग एक और सबूत है घ् यूपी पुलिस को इस पर स़ख्त कार्रवाही करना चाहिए.श्
वहीं एक अन्य नेता शौकत अली ने कहाए श्श्क्या यह मोहन भागवत के बयान की रिएक्शन है घ् मुरादाबाद के पीतल व्यापारी असीम हुसैन के साथ चलती ट्रेन में मॉब लिंचिंग हुई. उन्हें धार्मिक नारे लगाने के लिए मजबूर किया गयाए कपड़े उतारकर बेल्ट से पीटा गया. वहीं एआईएमआईएम उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष ने घटना का शिकार होने का दावा कर रहे एक शख्स का वीडियो भी शेयर कियाए जिसमें पीड़ित ने बताया है कि कैसे भीड़ ने उन पर हमला किया.
दिल्ली से मुरादाबाद जा रहे उस शख्स ने कहाए जब ट्रेन हापुड़ स्टेशन पर रुकी तो कुछ लोगों ने धक्का.मुक्की शुरू कर दी. उसी समय कोई चिल्लाया श्यह चोर हैश् और मेरे आसपास के लोगों ने मुझे पीटना शुरू कर दिया. उन्होंने मुझे श्जय श्री रामश् के नारे लगवाने के लिए भी मजबूर कियाए लेकिन मैंने मना कर दिया.