अपने उत्पाद और संस्था-संगठन को बढ़ाएं आगे,मामूली शुल्क पर muslimnow.net पर दें विज्ञापन
मुस्लिम नाउ ब्यूरो, नई दिल्ली
भारत में तेजी से बढ़ने वाली वेबसाइट muslimnow.net विज्ञापनदाओं के लिए एक खास तरह की स्कीम लेकर आई है. मात्र 500 रुपये की मामूली कीमत अदा कर आप अपने संस्थान, संगठन, उत्पाद या चुनाव का एक सप्ताह तक muslimnow.net वेबसाइट पर प्रचार कर ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंच सकते हैं.
इससे संबंधित एक महत्वपूर्ण बात यह भी है कि अपने विज्ञापन का भुगतान आपको एडवांस में नहीं, बल्कि इसके प्रकाशन के दो दिनों बाद करना होगा.

विज्ञापन देने के लिए कोई खास औपचारिकता की जरूरत नहीं.
आप अपनी विज्ञापन सामग्री [email protected] पर मेल कर दें. विज्ञापन बनाकर भेजना होगा.
-विज्ञापन का साइज : W 300 गुणा 600 H से ज्यादा नहीं होना हो.
-विज्ञापन को महत्वपूर्ण- स्थान पहले आएं, पहले पाएं के फॉर्मूले पर दिया जाएगा.

महत्वपूर्ण बातें: चूंकि कोविड महामारी के बाद देश की अर्थव्यवस्था बहुत मुश्किल दौर से गुजर रही है, ऐसे में हर किसी के सामने वजूद बचाए रखने का संकट है. muslimnow.net इस संकट की घड़ी में एक दूसरे का सहारा बनना चाहता है.
धन्यवाद
प्रबंध निदेशक
muslimnow.net
[email protected]