EducationMuslim WorldTOP STORIES

भारतीय छात्र अब्दुल शेख का चीन में निधन

मुस्लिम नाउ ब्यूरो /नई दिल्ली

तमिलनाडु के भारतीय छात्र की चीन में मौत हो गई. वह पूर्वोत्तर चीन के हेइलोंगजियांग प्रांत में किकिहार मेडिकल यूनिवर्सिटी में इंटर्नशिप कर रहा था.

22 वर्षीय अब्दुल शेख, जो पिछले पांच वर्षों से चीन में चिकित्सा का अध्ययन कर रहे थे, की एक बीमारी के कारण मृत्यु हो गई. उनका परिवार आर्थिक रूप से कमजोर है और उनके शव को वापस लाने की स्थिति में नहीं है. उन्होंने विदेश मंत्रालय से इसमें उनकी मदद करने की गुहार लगाई है.

अब्दुल शेख ने अपनी पढ़ाई पूरी कर ली थी और अपनी चिकित्सा शिक्षा के अंत में इंटर्नशिप कर रहे थे. हाल ही में वह भारत आए थे. 11 दिसंबर को चीन लौट गए थे. चीन पहुंचने पर उन्होंने आठ दिन का अनिवार्य आइसोलेशन पूरा किया था.

मगर इंटर्नशिप ज्वाइन करते ही वह बीमार पड़ गए. उन्हें इंटेंसिव केयर यूनिट में भर्ती कराना पड़ा. हालांकि इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.छात्र के परिवार ने शव को वापस लाने में तमिलनाडु सरकार और विदेश मंत्रालय से मदद की गुहार लगाई है.