गाजा में बच्चों की हत्या पर ट्यूनीशियाई टेनिस स्टार Ons Jabeur के बाद इरफान पठान ने इजरायल का किया विरोध
मुस्लिम नाउ ब्यूरो, नई दिल्ली
इजरायल के अंधाधुंध बमकारी से फिलिस्तीनी बच्चांे की बड़ी संख्या में मौत का विरोध शुरू हो गया है. राजनीतिक लाभ-हानि से इतर तटस्थ लोगों ने इसका खुलकर न केवल विरोध शुरू कर दिया है. विश्व बिरादरी से गाजा पर इजरायल की बमबारी तुरंत रुकवाने की गुहार भी लगानी शुरू कर दी है.
दुनिया के नंबर एक फुटबाल खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो बहुत पहले से इजरायल की कार्रवाईयों का विरोध करते आ रहे हैं. अब इजरायल की गाजा पर ताजा बमबारी से मानवाधिकार का सम्मान करने वालों ने खुला विरोध शुरू कर दिया है.ट्यूनीशियाई टेनिस स्टार Ons Jabeur तो इजरायल के बच्चों के नरसंहार से इस कदर मर्माहत हैं कि एक मैच के बाद पुरस्कार लेते समय फफक कर रो पड़ीं. इससे संबंधित एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें इंटरव्यू लेने वाले से वह कहती दिखाई दे रही हैं-‘‘हर दिन बच्चों और शिशुओं को मरते हुए देखना बहुत कठिन है. यह हृदय विदारक है.ट्यूनीशियाई टेनिस स्टार आॅन जेबुर ( Ons Jabeur) ने कहा- वह फिलिस्तीनियों की मदद के लिए अपनी डब्ल्यूटीए फाइनल पुरस्कार राशि का एक हिस्सा दान करेंगी.
"It’s very tough seeing children & babies dying every day. It’s heartbreaking"
— Mohammed Zubair (@zoo_bear) November 2, 2023
Tunisian tennis star @Ons_Jabeur announced, in an emotional post match interview that she will donate part of her WTA Finals prize money to help Palestinians.
“I am very happy with the win but I… pic.twitter.com/WR4uvWdWGS
उन्होंने आगे कहा-मैं जीत से बहुत खुश हूं, लेकिन मैं हाल में बहुत खुश नहीं हूं. दुनिया की स्थिति मुझे खुश नहीं करती… बच्चों और शिशुओं को हर दिन मरते हुए देखना बहुत कठिन है. यह हृदय विदारक है. मैंने फिलिस्तीनियों की मदद के लिए अपनी पुरस्कार राशि का एक हिस्सा दान करने का निर्णय लिया है. मैं इस जीत से खुश नहीं हो सकती. यह कोई राजनीतिक संदेश नहीं है. यह मानवता है. मैं इस दुनिया में शांति चाहती हूं. इतना ही.
ट्यूनीशियाई टेनिस स्टार के बाद अब गाजा पर इजरायल की ज्यादतियों पर पूर्व क्रिकेटर और विश्व कप में कमेंट्री करने वाले इरफान पठान का एक्स पर बयान आया है. इसमें उन्होंने कहा-गाजा में हर दिन 0-10 साल के मासूम बच्चे अपनी जान गंवा रहे हैं और दुनिया चुप है. एक खिलाड़ी के रूप में, मैं केवल बोल सकता हूं, लेकिन विश्व नेताओं के लिए एकजुट होने और इस संवेदनहीन हत्या को समाप्त करने का समय आ गया है.
Every day, innocent kids aged 0-10 in Gaza are losing lives and the world remains silent. As a sportsman, I can only speak out, but it's high time for world leaders to unite and put an end to this senseless killing. @UN #StopTheViolence #GazaChildren
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) November 3, 2023
सोशल मीडिया पर इरफान पठान का यह ट्वीट जबर्दस्त ढंग से वायरल हो रहा है. खबर लिखने तक 2.6 मिलियन लोग इसे देख चुके हैं. जब कि 31 हजार लोगांे ने कमेंट को लाइक किया और तीन हजार से अधिक लोग इसपर कमेंट कर चुके हैं. इस मामले में अब तक तथाकथित तटस्थ तबका खामोश रहा है. सोशल मीडिया पर गाजा के मसले पर शाहरुख खान और सलमान खान के नहीं बोलने पर भी आलोचना हो रही है.