News

किसी की जीत पर मातम करने से बेहतर है अपनी कमजोरियों को दूर करना : डॉ आजम बैग

फरहान इसराइली, जयपुर

कुल हिंद तामीर ए मिल्लत हैदराबाद, का एक प्रतिनिधिमंडल राष्ट्रीय महासचिव मोहम्मद उमर शफीक की अगवाई में राजधानी जयपुर पहुंच जिन में तामीर मिल्लत के राष्ट्रीय सचिव, सैफुर्रहीम कुरैशी, कर्नाटक के शाहबाज हुसैनी,लइक अहमद और मुफ्ती मोहम्मद सालिम शामिल थे . आई एम सी आर,राजस्थान की टीम ने उनका जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर स्वागत किया और फिर राजस्थान की मशहूर व मारूफ शख्सियतों के साथ शिवदासपुरा जयपुर स्थित जे एल एन एजुकेशन कैंपस ,जयपुर में जे एल एन एजुकेशनल ग्रुप के निदेशक,तथा आई एम सी आर के राष्ट्रीय संगठन महासचिव , राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव,डॉक्टर आजम बैग द्वारा उनका फूल मालाओं से स्वागत सत्कार किया गया.

इस मौके पर चुनावी नतीजो के बाद राजस्थान की मौजूदा सूरत ए हाल पर भी चर्चा हुई इस अवसर पर राजस्थान जमीयत उलमा ए हिंद के उपाध्यक्ष हाफिज मंजूर अली खान, जामा मस्जिद कमेटी के पूर्व वरिष्ठ सचिव तथा जामिया आलिया जयपुर के निर्देशक अनवर शाह साहब, मुस्लिम प्रोग्रेसिव फेडरेशन राजस्थान के संयोजक सलाम जोहर, राजस्थान उच्च न्यायालय लीगल सेल के सलाहकार सदस्य इस्लाम कारपेट, सीकर के वरिष्ठ समाजसेवी अब्दुल मजीद मदनी ,जयपुर जवाहरात व्यवसाय के वरिष्ठ उद्यमी मोहम्मद शफीक, जयपुर की जानी पहचानी शख्सियत मुफ्ती अखलाक कासमी साहब, प्रोफेसर यूनुस साहब, हसनैन एडवोकेट साहब मोहम्मद खालिद, मुफ्ती शोएब साहब आई,एम,सी, आर के मोहम्मद इरफान, सुलेमान खान मुफ्ती शाकिर साहब कोटा से असलम बैग और मोहम्मद शरीफ समेत शहर के अन्य वरिष्ठ जन शरीक रहे.

तामीर ए मिल्लत के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने अपनी ओर से राष्ट्रीय स्तर पर किए जा रहे सामाजिक शैक्षणिक एवं जनहित के कार्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला डॉक्टर आजम बेग ने अपने स्वागत भाषण में कहा कि अब से 70 वर्ष पूर्व समाज सुधारकों और वरिष्ठ जनों द्वारा समाज हित में कुल हिंद तामीर ए मिल्लत की स्थापना सही समय पर उठाया गया एक सुचारू कदम था जिसने देश में मातृत्व संगठन के रूप में अनेक संस्थान संचालित करके देश लगभग सभी राज्यों में अपनी इकाइयां गठित की है और बहुत ही सक्रियता के साथ समाज के अनछुए पहलुओं पर निसंदेह बहुत ही सराहनीय कार्य किया है जिस की जितनी भी प्रशांश की जाए कम है-
डॉ,आजम बेग ने कहा हम सब की कोशिश रही की राजस्थान में विकासशील सभी वर्गों धर्म,जाती और समाजों को साथ लेकर चलने वाली कांग्रेस सरकार दोबारा स्थापित हो सके ,लेकिन हमारी कुछ कमियों और कमजोरियों के कारण ऐसा संबम्भव नहीं हो सका मगर हम उम्मीद करते हैं कि कांग्रेस सरकार द्वारा जनित में जारी और शुरू की गई सभी योजनाओं को यथा स्थिति मैं संचालित किया जाता रहेगा और सभी वर्गों के विकास के लिए योजनाएं बनाई जाएगी.
इस अवसर पर हाफिज मंजूर अली खान, अनवर शाह साहब, सलाम जोहार, मुफ्ती अखलाक , इस्लाम कारपेट और हनुमानगढ़ के राजकुमार खान ने भी अपने विचार व्यक्त किए.