मौलाना अरशद मदनी के अल्लाह और ओम को एक बताने पर भड़के जैन गुरु लोकेश मुनि, विरोध में मंच छोड़ा
मुस्लिम नाउ ब्यूरो, नई दिल्ली
जमीयत उलेमा-ए-हिंद के 34वें अधिवेशन में मौलाना अरशद मदनी ने जब कहा कि आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत का बयान गलत है. उन्हांेने अल्लाह और ओम एक बताया. इस पर अधिवेशन में मौजूद दूसरे धर्मों के गुरू भड़क गए.
इस दौरान मौलाना अरशद मदनी ने आरएसएस प्रमुख भागवत के बयान की ओर इशारा करते हुए कड़े शब्दों में कहा उनका यह कहना कि हम सबसे पहले इसी देश में पैदा हुए और इसलिए घर वापसी और सारे मुसलमान हिंदू हैं,यह बयान जाहिल जैसा है.
मदनी के बयान पर जैन गुरु लोकेश मुनि ने स्टेज पर खड़े होकर विरोध जताया. इसके बावजूद मौलाना अरशद मदनी नहीं रूके. उन्हांेने कहा, मैंने धर्मगुरुओं से पूछा जब कोई नहीं था,न श्री राम,न ब्रह्म,तब मनु किसे पूजते थे ?कुछ लोग बताते हैं कि वे ओम को पूजते थे तब मैंने कहा कि इन्हें ही तो हम अल्लाह,आप ईश्वर,फारसी बोलने वाले खुदा और अंग्रेजी बोलने वाले गॉड कहते हैं.
मगर जैन मुनि को अरशद मदनी का यह तर्क नहीं भाया. विरोध में उन्होंने मंच छोड़ दिया. साथ ही यह भी कहा कि महमूद मदनी द्वारा सभी धर्मों में एका लाने के प्रायासों को अरशद मदनी के बयान से गहरा धक्का पहुंचा है. मंच पर मौजूद दूसरे धर्मों के गुरूओं ने भी मौलाना अरशद मदनी के बयान की मुखालफत की.