News

जयपुर के सीनियर जर्नलिस्ट तनवीर अहमद नहीं रहे, सीएम गहलोत ने जताया शोक

राजस्थान के सीनियर जर्नलिस्ट 36 वर्षीय तनवीर अहमद नहीं रहे. बुधवार को जयपुर के एक अस्पताल में निधन हो गया. सोमवार को उनका ईएनटी का आॅपरेशन हुआ था. उनके निधन से राजस्थान के पत्रकार जगत में शोक है.

तनवीर अपने पीछे माता-पिता, पत्नी, दो पुत्रों सहित भरा-पूरा परिवार छोड़कर गए. वह कुछ साल से किडनी रोग से पीड़ित थे.उनकी मां ने अपनी एक किडनी देकर ट्रांसप्लांट कराया था. तब से स्वास्थ्य लाभ ले रहे थे, मगर
कुछ दिन पहले कोरोना की चपेट में आ गए. तबियत बिगड़ने पर जांच मंे पता चला कि उन्हें कोरोना संक्रमण अपनी गिरफ्त में ले चुका.

उपचार के लिए उन्हें महात्मा गांधी अस्पताल ले जाया गया. इस दौरान उन्हें ब्लैक फंगस हो गया. नाक, कान, गले का आँपरेशन हुआ. उसके बाद मौत के बाद ही अस्पताल के आईसीयू से बाहर आए.
उनकी मौत की खबर से पत्रकार जगत में शोक है. पत्रकारिता में उनके द्वारा पत्रकारिता स्थापित आयाम को याद कर पत्रकारों ने श्रद्धांजलि अर्पित की. तनवीर को दरवाजा स्थित कब्रिस्तान में सुपुर्दे खाक किया गया.

तनवीर अहमद ने पत्रकारिता में कम उम्र में अच्छा-खासा नाम रोशन किया. उन्होंने राजस्थान लीडर, जयपुर का फरिश्ता, डेली न्यूज, दैनिक भास्कर, नेशनल दुनिया, ई टीवी राजस्थान सहित कई अन्य समाचार संस्थानों में अपनी सेवाएं दीं. उन्हें माणक अलंकरण पुरस्कार सहित कई अन्य पुरस्कार मिले थे.

पत्रकार तनवीर अहमद के निधन को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, मुख्य सचेतक डाॅ महेश जोशी, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डाॅ रघु शर्मा, पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुभाष महरिया, विधायक वीरेन्द्र सिंह, विधायक रफीक खान , अमीन कागजी, पूर्व विधायक नंद किशोर महरिया, आलमगीर साप्ताहिक समाचार पत्र की संपादक हसीना बानो, पिंक सिटी प्रेस क्लब के अध्यक्ष मुकेश मीणा, महासचिव रामेन्द्र सोलंकी, अशफाक कायमखानी, डायरेक्टर वसीम अकरम कुरैशी, एम ए कुरैशी, साबिर खान फरिश्ता, महका राजस्थान के प्रधान संपादक अब्दुल सत्तार सिलावट, न्यूज आँफ द डे के प्रधान संपादक सैयद शाहनवाज अली, डाॅ जीनत कैफी, डाॅ इस्माइल, दानिश, इमरान खान, तसलीम उसमानी, अबरार अहमद, महमूद खान, मुन्ना खान, एम फारूक खान, अब्दुल सलाम जौहर, हबीब गारनेट, अनवर शाह, एडवोकेट सुभान खान, शब्बीर खान, शौकत कुरैशी, शब्बीर कुरैशी मुहम्मदी, मंजूर अहमद बख्तियार, शुजाउद्दीन कुरैशी उर्फ मुन्ना भाई, एडवोकेट तनवीर अहमद, अब्दुल हमीद कुरैशी उर्फ भैया, असरार अहमद कुरैशी हाजी निजामुद्दीन सहित विभिन्न पत्रकार संगठनों, बुद्विजीवियों एवं शुभचिंतकों ने अपूर्णीय क्षति बताया.