EducationMuslim WorldReligion

बाराबंकी के सआदतगंज कस्बे में 14 मार्च को जलसा दस्तार फजिलत

अबू शाहमा अंसारी, सआदत गंज, बारा बांकी

मदरसा इस्लामिया फैजान उलूम में मंगलवार 14 मार्च को ईशा की नमाज के बाद सभा आयोजित की जाएगी, जिसमें लखनऊ सहित देश के नामचीन मौलाना हारिस अब्दुल रहीम व मौलाना मतीउर रहमान नदवी बतौर वक्ता मौजूद रहेंगे. इस जलसा में महिलाओं के लिए नियमित परदे के साथ स्क्रीन डिस्प्ले की व्यवस्था होगी, ताकि परदानशीं को जलसे में शामिल होने में किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े.

मदरसा प्रबंधक मोहम्मद अरशद अंसारी ने बताया कि मदरसे में दूसरी बार जलसा दस्तार फजिलत हो रहा है. इससे पहले 2016 में जलसा हुआ था, जिसमें 30 बच्चों को सम्मानित किया गया था. इस बार करीब 25 बच्चों को दस्तार-ए-फजलिता से नवाजा जाएगा. जलसे के संयुक्त पर्यवेक्षक मौलाना मुहम्मद फरमान मजाहिरी व मौलाना मुहम्मद अख्तर कासमी ने पवित्र कुरान की उत्कृष्टता के बारे में बात करते हुए कहा कि यह हमारे लिए गर्व की बात है कि उनके यहां हाफिजों की संख्या बढ़कर 25 हो गई है.अल्लाह ने चाहा तो मदरसे के कुछ अन्य छात्र अपनी पढ़ाई जारी रखते हुए विद्वान बनेंग.

उन्होंने सआदतगंज के आसपास के लोगों से भी जलसे में शिरकत करने की अपील की. यह जलसा अल्हाजी मुहम्मद इरफान अंसारी की अध्यक्षता में आयोजित होगा. जलसा के संरक्षक अल्हाजी मुश्ताक अहमद अमीर जमात निर्वाचन क्षेत्र सआदत गंज और मौलाना मुहम्मद गफरान कासमी हैं.