Muslim World

अमरोहा की जामा मस्जिद, वल्लाह क्या कहने

हिंदुस्तान की खूबसूरत मस्जिदों का जब भी जिक्र होता है बरसत दिल्ली की जामा मस्जिद या कोलकाता की नाखुदा मस्जिद का नाम जुबान पर आ जाता है.

मगर ऐसा नहीं है. इस देश में अनेक मस्जिदें हैं, जिनका कहीं जिक्र नहीं होता या हम उनके बारे में जानते नहीं. मगर खूबसूरती में वह भी किसी बड़ी और चर्चित मस्जिदों से कम नहीं हैं.

ऐसी ही मस्जिदों में एक है उत्तर प्रदेश के अमरोहा शहर की जामा मस्जिद. यह बेहद खूबसूरत तो है ही, प्राचानी भी है. इसका निर्माण 1170 हिजरी में कराया गया था और इसका निर्माण कराने वाले थे सैयद महमूद के पुत्र सैयद अब्दुल खालिक.

इस खबर के साथ अमरोहा की जामा मस्जिद की चार तस्वीरें प्रस्तुत की जा रही हैं. इसे दखकर आप खुद अंदाजा लगा सकेंगे कि यह मस्जिद पुरानी होने के साथ कितनी खूबसूरत है.

इंडियन मुस्लिम हिस्ट्री ट्विटर हैंडल से मस्जिद की चार तस्वीरें शेयर की गई हैं. इसके आगे का हिस्सा काफी नक्काशीदार है. अंदर वजूखाना की जगह एक छोटा सा टैंक बना हुआ है. मस्जिद सफेद रंग की है. उसपर हलका नीला रंग. इसे देखते ही आप बरबस मस्जिद की तरफ खिंचे चले आएंगे.