Culture

जामिया स्कूल की टीचर कथाकार रख़शन्दा रूही मेहदी ‘मानसून स्टोर’ के लिए मध्य प्रदेश उर्दू अकादमी के हामिद सईद खान पुरस्कार से सम्मानित

मुस्लिम नाउ ब्यूरो, भोपाल

दिल्ली के जामिया स्कूल की टीचर एवं सुप्रसिद्ध कथाकार खुशंदा रूही मेहदी को भोपाल में उनके कथा संग्रह ‘मानसून स्टोर’ के लिए मध्य प्रदेश उर्दू अकादमी के हामिद सईद खान अखिल भारतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया. पुरस्कार के साथ उन्हें 51,000 नकद, स्कार्फ और मोमेंटो भेंट किया गया.

मध्य प्रदेश उर्दू अकादमी, संस्कृति परिषद, संस्कृति विभाग द्वारा 5 जून की शाम पुरस्कार समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान बतौर मुख्य अतिथि राज्य की संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर एवं सांसद साहित्य अकादमी निदेशक डॉ. विकास दवे मौजूद रहे. कार्यक्रम का आयोजन संग्रहालय, श्यामला हिल्स, भोपाल में किया गया.

इस अवसर पर मध्य प्रदेश उर्दू अकादमी द्वारा आने वाले दिनों में आयोजित श्रृंखला एवं खोज जौहर कैलेंडर का विधिवत शुभारंभ सुश्री उषा ठाकुर द्वारा किया गया.संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर ने अपने संबोधन में कहा कि देश के निर्माण में रचनाकारों की अहम भूमिका होती है, इसलिए उनको समाज और देश के प्रति अपनी सकारात्मक जिम्मेदारी निभानी चाहिए.

उन्होंने कहा कि सभी पुरस्कार पाने वालों की मेहनत और लगन, यह सम्मान इस बात की निशानी है कि व्यक्ति ने अपने जीवन के अनुभवों को अपने शोध कार्य में शामिल कर अपनी साहित्यिक यात्रा में समाज और देश के लिए एक मिसाल बनने का काम किया है.

अकादमी की निदेशक डॉ. नुसरत मेंहदी ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए लक्ष्य और उद्देश्यों पर प्रकाश डाला. कहा कि अब तक अकादमी के माध्यम से व्यक्तित्वों को उनकी समग्र साहित्यिक सेवाओं के आधार पर पुरस्कार दिए जा रहे हैं, लेकिन विगत वित्तीय वर्ष 2021 से मध्य प्रदेश उर्दू अकादमी ने भाषा और साहित्य से संबंधित विभिन्न विधाओं पर आधारित प्रकाशित पुस्तकों के लिए अखिल भारतीय और प्रांतीय पुरस्कारों की एक श्रृंखला शुरू की है.

समारोह में इसी कड़ी में सम्मान और बारह रचनाकारों को प्रांतीय सम्मान से सम्मानित किया जा रहा है. अखिल भारतीय सम्मान पाने वाले छह लोग हैं. रूखशंदा रूही मेहदी को मानसून स्टोर के लिए सम्मानित किया गया, डॉ. रिजवान-उल-हक, दिल्ली को आत्महत्या नामा के लिए शादान इंदौरी पुरस्कार से सम्मानित किया गया. प्रांतीय पुरस्कारों के तहत आवाज की दुनिया का दोस्त अमीन सयानी के लिए नवाब सिद्दीकी हसन खान अवार्ड, राशिद अंजुम भोपाल,गुलाबी शाम की छाया के लिए खालिदा सिद्दीकी भोपाल सिराज मीर खान पुरस्कर से सम्मानित किया गया.

कार्यक्रम के अतिथि डॉ. विकास दवे ने कहा कि वास्तव में रचनाओं के लिए पुरस्कार देना ही बेहतर है.इससे अकादमियों की बुनियाद मजबूत होती है और विलुप्त होती विधाओं पर फिर से काम शुरू किया जाता है. डॉ. एहसान आजमी और संवेदना बनर्जी ने पुरस्कार समारोह के आयोजन का दायित्व बखूबी निभाया.