जामिया की छात्रा अदिला खानम को प्रिंसटन फाउंडेशन नेशनल स्कॉलरशिप
मुस्लिम नाउ ब्यूरो, नई दिल्ली
जामिया मिल्लिया इस्लामिया के मल्टीडिसिप्लिनरी सेंटर फॉर एडवांस्ड रिसर्च एंड स्टडीज (एमसीएआरएस) की एम.एससी-वायरोलॉजी की द्वितीय वर्ष की छात्रा सुश्री अदिला खानम को प्रतिष्ठित प्रिंसटन फाउंडेशन फॉर पीस एंड लर्निंग नेशनल स्कॉलरशिप 2024-25 से सम्मानित किया गया. यह पुरस्कार अमेरिका स्थित फाउंडेशन द्वारा दिया जाता है, जो युवाओं को सशक्त बनाने और उन्हें समग्र शिक्षा व मार्गदर्शन प्रदान करने के लिए समर्पित है.
अदिला को इस स्कॉलरशिप के अंतर्गत वित्तीय सहायता, व्यापक मार्गदर्शन और कॉर्पोरेट व अनुसंधान इंटर्नशिप के अवसर प्रदान किए जाएंगे. यह स्कॉलरशिप प्रिंसटन फाउंडेशन की पहल गोल (GOAL) के तहत दी जाती है.
अपनी उपलब्धि पर अदिला ने कहा, “मैं इस छात्रवृत्ति के जरिए यूएसए में इंटर्नशिप और विशेषज्ञ सलाहकारों से सीखने के अवसरों के लिए बेहद उत्साहित हूं. यह मेरे व्यक्तिगत और पेशेवर विकास को नई दिशा देगा. मैं अपने गुरुओं, खासकर डॉ. जावेद इकबाल की आभारी हूं, जिनका मार्गदर्शन मेरी शैक्षिक यात्रा में बेहद अहम रहा है.”
अदिला ने इस मौके पर एमसीएआरएस के निदेशक प्रोफेसर मोहम्मद हुसैन, सहायक प्रोफेसर डॉ. मोहन जोशी और अन्य संकाय सदस्यों को उनके प्रोत्साहन और बहुमूल्य मार्गदर्शन के लिए धन्यवाद दिया.
यह छात्रवृत्ति अदिला खानम की मेहनत और जामिया के शैक्षणिक माहौल की सफलता को दर्शाती है.