EducationTOP STORIES

जामिया की छात्रा फातिमा रिजवी को रिलायंस फाउंडेशन छात्रवृत्ति से नवाजा गया

मुस्लिम नाउ ब्यूरो, नई दिल्ली

जामिया मिल्लिया इस्लामिया के मल्टीडिसिप्लिनरी सेंटर फॉर एडवांस्ड रिसर्च एंड स्टडीज की एमएससी वायरोलॉजी की प्रथम वर्ष की छात्रा सुश्री फातिमा रिजवी को रिलायंस फाउंडेशन द्वारा 6.0 लाख रुपये के अनुदान सहित प्रतिष्ठित छात्रवृत्ति प्रदान की गई है.

रिलायंस फाउंडेशन ने कठोर राष्ट्रव्यापी प्रक्रिया के माध्यम से उनका चयन किया एवं उनकी शैक्षणिक उपलब्धियों, नेतृत्व के प्रदर्शन तथा उनके भावी कैरियर में सफलता की संभावना को मान्यता दी है.

विशेषज्ञ पैनलिस्ट फातिमा रिजवी की उत्कृष्टता, विकास की मानसिकता, नेतृत्व क्षमता, सामुदायिक प्रतिबद्धता, अखंडता एवं साहस के मूल्यों से बहुत प्रभावित हुए.

सुश्री रिजवी ने मल्टीडिसिप्लिनरी सेंटर फॉर एडवांस्ड रिसर्च एंड स्टडीज के संकाय सदस्यों डॉ. जावेद इकबाल, डॉ. तनवीर अहमद, डॉ. मोहन जोशी, डॉ. सोमलता, डॉ. ज्योतिशंकर रायचौधरी, डॉ. अमित शर्मा और डॉ. अरुमुगम मधुमलार के प्रति अपनी हार्दिक कृतज्ञता व्यक्त की। सुश्री रिजवी ने इस बात का भी उल्लेख किया कि वह डॉ. जावेद इकबाल और डॉ. मोहन जोशी के बहुमूल्य मार्गदर्शन एवं सलाह के लिए ऋणी रहेगी .

सुश्री रिजवी ने यह भी कहा कि उसे अवसर, समर्थन और प्रोत्साहन प्रदान करने के लिए वह मल्टीडिसिप्लिनरी सेंटर फॉर एडवांस्ड रिसर्च एंड स्टडीज के मानद निदेशक प्रोफेसर मोहम्मद हुसैन और विश्वविद्यालय के प्रति विशेष रूप से आभार व्यक्त करती है .