Jobs in Rajasthan 40 साल वालों को मिलेगा सरकारी नौकरी का मौका, 24 सितंबर तक करें आवेदन
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड जयपुर ने स्टेनोग्राफर के 1211 रिक्त पदों पर भर्ती करने का फैसला किया है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। आवेदन की अंतिम तारीख 24 सितंबर 2020 तक है। आवेदन केवल ऑनलाइन (www.rsmssb.rajasthan.gov.in) किए जा सकते है। बोर्ड द्वारा जारी विज्ञापन के मुताबिक, भर्ती के बाद नियुक्ति राजस्थान सचिवालय, मंत्रालय सेवा, राजस्थान लोक सेवा आयोग और राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक विभागों में होगे।
इसके लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से सीनियर सेकेंडरी परीक्षा पास करके के लिए अप्लाई कर सकते हैं। साथ ही कंप्यूटर साइंस या कंप्यूटर एप्लीकेशन में ओ लेवल सर्टिफिकेट डिग्री डिप्लोमा होने चाहिए। इसके लिए 40 वर्ष तक के युवा आवेदन कर सकते है। बोर्ड के मुताबिक, 1 जनवरी 2019 तक न्यूनतम उम्र सीमा अधिकतम 40 साल निर्धारित की गई है। हालांकि स्थानीय उम्मीदवार को सरकारी नियमों में छूट जाएगी दिया जाएगा। जनरल और ओबीसी उम्मीदवारों को ₹450 आवेदन शुल्क देने होंगे, जबकि नॉन क्रीमी लेयर उम्मीदवारों को ₹350 और एससी/ एसटी/ पीएच उम्मीदवारों को ₹250 भुगतान करना होगा।
बोर्ड के मुताबिक, परीक्षा दो चरणों में आयोजित किया जाएगा। लिखित परीक्षा होने के बाद साक्षात्कार लिया जाएगा। लिखित और साक्षात्कार के आधार पर मेरिट तैयार कर युवाओं की नियुक्ति की जाएगी।
नोटः वेबसाइट आपकी आवाज है। विकसित व विस्तार देने तथा आवाज की बुलंदी के लिए आर्थिक सहयोग दें। इससे संबंधित विवरण उपर में ‘मेन्यू’ के ’डोनेशन’ बटन पर क्लिक करते ही दिखने लगेगा।
संपादक