News

दिल्ली दंगों के आरोपों के बीच कपिल मिश्रा को करावल नगर से टिकट,विवादों में घिरी भाजपा

मुस्लिम नाउ ब्यूरो, नई दिल्ली

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए करावल नगर सीट से कपिल मिश्रा को टिकट दिए जाने पर भारतीय जनता पार्टी की घेराबंदी शुरू हो गई है. अब तक भाजपा पर दागियों को टिकट देने और समर्थन देने का आरोप लगता रहा है, अब कपिल मिश्रा जैसे विवादास्पद लोगों को टिकट देने पर इसपर गंभीर आरोप लग रहे हैं.

हालांकि, कपिल मिश्रा कोई ऐसे इकलौते उम्मीदवार नहीं हैं. महाराष्ट्र, राजस्थान, मध्य प्रदेश, तेलंगाना जैसे प्रदेशों में भाजपा ने ऐसों को अपना उम्मीदवार बनाया है जिस पर एक वर्ग समाज में नफरत फैलाने का आरोप लगता रहा है.

कपिल मिश्रा भी ऐसे लोगों में शामिल है. दिल्ली दंगे के समय उनकी भूमिका बेहद संदिग्ध रही है. एक वर्ग का आरोप है कि कपिल मिश्रा के रचे जाल में फंस कर मुसलमान बदनाम हो गए.

यही नहीं कपिल मिश्रा के सोशल मीडिया हैंडल को देखें या इनकी क्षत्रछाया में चलने वाले कुछ सोशल मीडिया और उनके हैंडल को देख लें अस्पष्ट हो जाएगा कि यह व्यक्ति समाज को जोड़ने का काम कर रहा है या तोड़ने का. कपिल मिश्रा को जैसे ही बीजेपी से टिकट मिलने का ऐलान हुआ चंदन शर्मा जैसे विवादास्पद लोग सक्रिय हो गए.

दूसरी ओर सोशल मीडिया पर कपिल मिश्रा को टिकट दिए जाने पर बीजेपी की आलोचना हो रहा है. उन्हें चुनाव में हराने की अपील की जा रही है. कपिल मिश्रा को दिल्ली का दंगाई बताया जा रहा है.

एक एक्स पर लिखा है-मुसलमानों के ख़िलाफ़ हिंसा फैलाने वाले कपिल मिश्रा को भाजपा ने करावल नगर विधानसभा सीट से अपना उम्मीदवार बनाया.

गांधी वादी राजू वर्मा टिप्पणी करते हैं-दंगाई मानसिकता वाले जिहादी कपिल मिश्रा करावल नगर सीट का चुनाव लगभग 20 से 25 हजार वोट से हारेगा.सेव कर लीजिए इस ट्वीट को.

दूसरी तरफ कट्टर मानसिकता वाले कपिल मिश्रा को टिकट जाने पर बेहद खुश हैं और उनके समर्थन में सोशल मीडिया पर संदेश पोस्ट कर रहे हैं. एक ने लिखा है-करावल नगर से प्रत्याशी बनने के लिए कपिल मिश्रा जी को हार्दिक शुभकामनाएं.

आपकी सफलता समाज और क्षेत्र के विकास के लिए प्रेरणादायक साबित हो. आपकी मेहनत और सेवाभाव हमेशा जनहित के लिए समर्पित रहे. शुभकामनाएं.

विवादास्पद और भड़काउ बयानबाजी के कारण कई मुकदमा झेल रहे दीपक शर्मा कपिल मिश्रा के साथ अपनी तस्वीर साझा कर लिखते हैं-सनातन ध्वजा वाहक.गरीबों के मसीहा.
राष्ट्रवादियों के आदर्श.बड़े भाई कपिल मिश्रा दद्दा को करावल नगर दिल्ली से विधायक बनने की अग्रिम शुभकामनाएं.करावल नगर की है पुकार.कपिल मिश्रा अबकी बार.

इसके जवाब में शाक्षी गुप्ता ने लिखा है-करावल नगर से भगोड़े, बहुरूपिया कपिल मिश्रा को भाजपा से टिकट.जो मोदी जी को विधानसभा मे गाली दे सकता है ऐसे धोखेबाज से भक्तों तुम उम्मीद मत करना कि वो तुम्हारा होगा करावल नगर को रसातल मे पहुचाने वाला @KapilMishra_IND ही है.