PoliticsTOP STORIES

कर्नाटक चुनाव 2023 हिजाबी महिला पहुंची विधानसभा, 9 मुस्लिम उम्मीदवारों ने मारी बाजी

मुस्लिम नाउ ब्यूरो, नई दिल्ली

कर्नाटक विधान की कुल सीटों की संख्या 224 है, पर इसमें मुस्लिम प्रतिनिधित्व मात्र 4 प्रतिशत ही मौजूद रहने वाला है.

कर्नाटक में मुसलमानों की कुल आबादी का 13 प्रतिशत से अधिक हिस्सा है. चुनाव के मददेनजर बीजेपी ने हिजाब विवाद और 4 प्रशित आरक्षण को खत्म कर हिंदू-मुस्लिम ध्रवीकरण करने की भरपूर कोशिश की. बावजूद इसके वह न केवल सत्ता से बाहर हो गई, मुस्लिम समुदाय से 9 लोग विधान सभा में कदम रखने वाले हैं. पिछले चुनाव में केवल 7 मुस्लिम उम्मीदवार जीते थे. मगर भाजपा के तमाम सांप्रदायिक एजंडा के बावजूद पिछली बार की तुलताना में इस बार दो अधिक विधायक कर्नाटक विधानसभा मंे पहुंचने वाले हैं.

मेजे की बात है कि कर्नाटक चुनाव 2023 में अधिकांश विजेता उम्मीदवार कांग्रेस पार्टी से हैं. जेडी (एस) ने इस बार समुदाय से 23 उम्मीदवारों को मैदान में उतारकर मुस्लिम मतदाताओं को लुभाने का प्रयास किया था. बावजूद इसके उसका यह फार्मूला काम नहीं आया.

2008 में विधानसभा में 8 मुस्लिम के विधायक थे. 2013 में कांग्रेस से 9 और जनता दल (सेक्युलर) से 2 यानी कुल 11 विधायक थे.

गौरतलब है कि जद(एस) ने आखिरी समय में एआईएमआईएम के साथ गठबंधन के विचार को भी खारिज कर दिया था.ओवैसी के नेतृत्व वाले संगठन ने 2 सीटों पर चुनाव लड़ा और शून्य सीटों पर जीत हासिल करने वाले कुल वोटों का केवल 0.02 प्रतिशत हासिल किया. स्टूडेंट्स डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया ने 16 उम्मीदवारों (11 मुस्लिम, 5 अन्य) को मैदान में उतारा था.
बता दें कि कर्नाटक की कम से कम 19 सीटों पर 30 प्रतिशत से अधिक मतदाता मुस्लिम हैं.

अब जानते हैं चुनाव जीतने वाले मुस्लिम उम्मीदवारों के बारे मंे.

उत्तर बेलगाम से आसिफ (राजू) ने भाजपा के रवि बी पाटिल को 4231 मतों से हरा कर जीत हासिल की है.

उत्तर गुलबर्गा से कनीज फातिमा ने भाजपा के चंद्रकांत बी पाटिल को 2712 मतों से हराया. कनीज फातिमा हिजाब की हिमायती हैं और खुद भी इसका शिद्दत से पालन करती हैं.

बीदर से रहीम खान ने जद (एस) के सूर्यकांत नागमारपल्ली को 10780 मतों से हराया.

शिवाजीनगर से रिजवान अरशद ने बीजेपी के एन चंद्रा को 23194 वोटों से हराया.

शांति नगर से एनए हारिस ने बीजेपी के के शिवकुमार को 7125 वोटों से हराया

चामराजपेट से बीजेड जमीर अहमद खान ने बीजेपी के भास्कर राव को 53953 वोटों से हराया.

रामनगरम से एचए इकबाल हुसैन ने जद(एस) के निखिल कुमारस्वामी को 10715 मतों से हराया.

मेंगलुरु से यूटी खादर फरीद ने बीजेपी के सतीश कुमपाला को 22790 वोटों से हराया.

नरसिम्हराजा से तनवीर ने भाजपा के सतीश संदेश स्वामी को 31120 मतों से हराया.

1978 में शीर्ष मुस्लिम 16 विधायक थे. जबकि सबसे कम 1983 में रामकृष्ण हेगड़े के मुख्यमंत्रित्व काल में दो मुस्लिम चुनकर विधानसभा पहुंचे थे.