CultureMuslim WorldReligionTOP STORIES

कर्नाटक सरकार ने अन्य धर्मस्थलों के साथ 10,000 मस्जिदों को अजान में लाउडस्पीकर के उपयोग लिए दिया लाइसेंस

मुस्लिम नाउ ब्यूरो, बेंगलुरु

कर्नाटक की भाजपा सरकार ने 10,000 से अधिक मस्जिदों को अजान के लिए लाउडस्पीकर का उपयोग करने का लाइसेंस जारी किया है. इसके साथ ही बड़े पैमाने पर दूसरे धर्मस्थलों को भी लाउडस्पीकर के इस्तेमाल के लिए लाइसेंस दिया गया है.

उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र की तरह भाजपा शासित कर्नाटक में भी मस्जिदों में लाउस्पीकर के इस्तेमाल के विरोध में हिंदू संगठन झंडा उठाए घूम रहे थे. यहां तक कि आजान का विरोध करने के लिए लाउस्पीकर से हनुमान चालीसा भी पढ़ा जा था. महाराष्ट्र में इसपर बढ़ते विवाद को देखते हुए मस्जिदों सहित अन्य धर्मस्थलों में लाउस्पीकर के इस्तेमाल के लिए नए नियम जारी किए गए गए थे.

इधर, कर्नाटक में गृह मंत्रालय द्वारा लाउडस्पीकर नियंत्रण नियमों के तहत मस्जिदों और अन्य धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर के उपयोग के लिए आवेदनों की समीक्षा के बाद लाइसेंस दे दिए गए. मस्जिदों समेत सभी धार्मिक स्थलों को कुल 17,850 लाइसेंस जारी किए गए हैं.इस संबंध में अनुमति 450 रुपये शुल्क के भुगतान के बाद दो साल के लिए दी गई है.

सुप्रीम कोर्ट के एक आदेश के बाद कुछ हिंदू कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार से मस्जिदों में रात 10 बजे से सुबह 6 बजे के बीच लाउडस्पीकर के इस्तेमाल पर रोक लगाने की मांग की थी. उन्होंने कई मंदिरों में हनुमान चालीसा के पाठ का आयोजन कर अजान का विरोध करना शुरू कर दिया था.